Team India Squad For West Indies Test Series: रिसेंट कुछ समय में भारतीय टेस्ट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी दमदार प्रदर्शन रहा है। इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एकतरफ़ा मात दी है।
इस वजह से खबरें आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) अगली भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में अधिकतर जूनियर खिलाड़ियों को मौका दे रही है, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी कम अनुभव है। तो आइए वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा होगा इसपर एक नजर डाल लेते हैं।
अक्टूबर में होगी दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच अक्टूबर के महीने में दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर आएगी और वो अहमदाबाद व दिल्ली में दो टेस्ट मैच खेलते नजर आएगी। पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर और दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
यह खिलाड़ी कर सकता है Team India को लीड
अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान यशस्वी जायसवाल को बनाया जा सकता है, क्योंकि शुभमन गिल एक लंबे अरसे से लगातार खेलते चले आ रहे हैं और टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत अभी चोटिल हैं। इस वजह से दोनों बाहर रह सकते हैं।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी दमदार होने की वजह से भी सिर्फ युवाओं को मौका मिल सकता है। ऐसे में उन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी यशस्वी संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट के काबिल भी नहीं, फिर भी एशिया कप 2025 में खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है स्क्वाड में मौका
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान यशस्वी जायसवाल के अलावा साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, करुण नायर, वाशिंगटन सुन्दर, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, करुण नायर, वाशिंगटन सुन्दर, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।
नोट: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि एक जूनियर टीम का ही ऐलान किया जा सकता है।