BCCI

भारतीय टीम में जगह पाना और लगातार उस जगह को बनाए रखना बड़ी बात होती है. लेकिन ऐसा कर के दिखाया है भारत के दो युवा खिलाड़ियों ने. भारतीय कोच इन दो खिलाड़ियों पर लगातार भरोसा जता रहे हैं और लगातार ही वो इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दे रहें हैं.

वहीं अब ऐसा माना जा रहा है की ऐसा ही चलता रहा तो इन दो खिलाड़ियों का धांसू प्रमोशन होने वाला है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की ये दो खिलाड़ी C ग्रेड से उठ कर सीधा A+ ग्रेड में आ सकते हैं. जिसके बाद इनके सैलरी में भारी उछाल देखने को मिलने वाला है. आइये जानते हैं की आखिर ये दो खिलाड़ी कौन हैं.

अर्शदीप और सुंदर का हो सकता है प्रमोशन

BCCI

बता दें भारत के ये दो खिलाड़ी बीसीसीआई की नज़र में है. इनमें से एक खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ है तो एक खिलाड़ी ऑलराउंडर है. दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं भारत के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर.

ये दोनों ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा हैं. इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों को लगभग सभी मुक़ाबलों में टीम के साथ रख रहे हैं. वहीं अब ये उम्मीद की जा रही है की मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों को और मौके आने वाले वक़्त में दे सकता है. वहीं अगर ऐसा होता है तो इनके प्रमोशन का चांस बढ़ जायेगा.

BCCI बढ़ा देगी सैलरी

वहीं आपको बता दें C ग्रेड से उठने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को भी मौका मिलने पर अपना दम दिखाना होगा और मौके को अच्छे से भुनाना होगा, अगर ऐसा करने में ये दोनों खलाड़ी सफल रहते हैं तो जल्द ही A+ केटेगरी में दोनों खिलाड़यों को जगह मिल सकती है. इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों की सैलरी में भी उछाल आएगी और दोनों खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होगी.

BCCI इन चार केटेगरी में देता है पैसा

बता दें बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के चार केटेगरी में सैलरी देता है. सबसे आखिरी केटेगरी होती है C जिसमे खिलाड़ियों को 1 करोड़ मिलता है. इस केटेगरी में कुल 15 खिलाड़ी हैं. वहीं B केटेगरी वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रूपए मिलते हैं. इस केटेगरी में फ़िलहाल 5 खिलाड़ी हैं. वहीं A केटेगरी वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रूपए मिलते हैं इस केटेगरी में कुल 6 खिलाड़ी हैं. वहीं A+ केटेगरी की बात करे तो इस केटेगरी में रहने वाले खिलाड़ियों को सबसे ज़्यादा 7 करोड़ रूपए मिलते हैं. इस केटेगरी में सिर्फ 4 खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के बीच होनहार क्रिकेटर की हत्या, अपराधी ने सरेआम मारी गोली