Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में हाल ही में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 3-0 से जीत अर्जित की थी. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को आने वाले दिनों में एक और टी20 सीरीज खेलनी है.
जिसको लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि बोर्ड उस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रेस्ट दे सकते है वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका दे सकते है.
साल 2025 में अगस्त महीने में होने वाली है बांग्लादेश टी20 सीरीज
बांग्लादेश और इंडिया (IND VS BAN) के बीच में अगस्त 2025 के महीने में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के स्क्वॉड में बड़े बदलाव कर सकती है. जिसके अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को रेस्ट दिया जा सकता है. वहीं रिपोर्ट्स यह है कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी आराम दिया जा सकता है.
अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है डेब्यू का मौका
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बात करें तो मौजूदा समय में अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा नहीं है. उन्हें ऑक्शन में कौन सी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करती है यह देखने योग्य बात होगी. अगर अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 में शानदार खेल का प्रदर्शन करते है तो सेलेक्शन कमेटी उन्हें बांग्लादेश (Bangladesh) टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रियान पराग, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी