BCCI : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में जहां पैसों की बारिश होती है वहीं इस साल बोर्ड को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस नुकसान से बोर्ड को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां ये माना जाता है कि आईपीएल बोर्ड को पैसों से और मजबूत करता है, वहीं इस सीजन बोर्ड को 100 या 200 करोड़ का नहीं बल्कि 350 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या ऐसी वजह है जिसके कारण बोर्ड को हुआ करोड़ों का नुकसान.
BCCI को हुआ बड़ा नुकसान
BCCI की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स विज्ञापन है. विज्ञापन से ही BCCI को खूब पैसा आता है. लेकिन इस साल BCCI के इस कमाई के एक बड़े हिस्से पर रोक लग गई है. दरअसल केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय ने आईपीएल 2025 में विज्ञापन और शराब के विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है, इस बैन के बाद से बोर्ड को बेहद नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. साल 2024 में आईपीएल के मुख्य स्पॉन्सर के रूप में थीं कंपनियां थी. रिपोर्ट्स की माने तो पिछले साल सिर्फ पान मसाला कंपनी ने ही 350 करोड़ रुपए का विज्ञापन दिया था.
ये है इसके पीछे की वजह
इस बैन के बाद से न सिर्फ बोर्ड बल्कि ब्रॉडकास्टर को भी काफी नुकसान का सामना उठाना पड़ रहा है. इन सब के साथ ही कई टीमों को भी इस फैसले से सीधे तौर पर नुकसान पहुंचा है. अगर रिपोर्ट्स की माने तो आंकड़ों के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग में 10-15 प्रतिशत AD’s का पैसा सेरोगेट विज्ञापन से आता है. जिसके हटने के बाद से BCCI को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
लगा ये प्रतिबंध
खबरों के मुताबिक पिछले साल ही तंबाकू और पान मसाला कंपनियों ने सिर्फ इस लीग में 350 करोड़ रुपए का ऐड चलाया था. इसके साथ ही शराब की कंपनियों ने भी खूब पैसे झोंके थे. शराब की कंपनियों ने टीम स्पॉन्सर के साथ ग्राउंड ऐड्स में भी दबा कर पैसों की बारिश की थी. अब इन ऐड्स के प्रतिबंध लगने से बोर्ड और कंपनियों को सीधा नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Indian Cricketer का अजीबों गरीब कारनामा 66 साल की उम्र रचाई शादी, 28 साल छोटी लड़की से किया विवाह