ipl schedule: आईपीएल का शेड्यूल बीसीसीआई (BCCI) ने बहुत समय पहले जारी कर दिया था लेकिन अब वो ipl schedule पर बदलाव करने की सोच रही है. डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और लखनऊ सुपर जाइंट्स (KKR VS LSG) के बीच होने वाले मैच को अब कैंसिल किया जा सकता है और उसकी जगह पर किसी और टीम का मैच कराया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि अगर लखनऊ और केकेआर का मैच किन कारणों की वजह से कैंसिल हो सकता है.
सुरक्षा कारणों की वजह से ipl schedule में होगा बड़ा बदलाव
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच 6 अप्रैल को कोलकता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के दिन ही राम नवमी है. और पश्चिम बंगाल में राम नवमी का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये जाते है. इस दिन वेस्ट बंगाल की पुलिस के लिए सुरक्षा की देख रेख करना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि एक छोटी सी चूक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की रातों-रात चमकी किस्मत, अचानक फिर बनाए गए मुंबई इंडियंस के कप्तान!, हार्दिक की ली जगह
राम नवमी के चलते सुरक्षा मिलना मुश्किल
राम नवमी होने के चलते वेस्ट बंगाल की पुलिस ने इस मैच के लिए सुरक्षा मुहैया करवाने से इंकार दिया है. उनका कहना है कि एक दिन में दो इतने बड़े इवेंट को मैनेज करना बहुत मुश्किल है जिसकी वजह से उन्होंने अभी इस मैच को क्लीयरेंस नहीं दी है.
बंगाल बोर्ड के प्रेसिडेन्ट स्नेहाशीष गांगुली ने पुलिस के आला अधिकायरियों के साथ दो राउंड की बैठक की है और उसमें उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि पुलिस ने इस मैच के लिए हरी झंडी नहीं दिखाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस न सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपने हाथ खड़े कर दिए है और बिना पुलिस की मौजूदगी के एक साथ 65000 के क्राउड को काबू करना बहुत मुश्किल है.
BCCI लेगी मैच पर अंतिम निर्णय
गांगुली ने कहा है कि हमने इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी है और अभी मैच को बहुत दिन है और तब तक कोई निर्णय ले लिया जायेगा. आपको बता दें कि पिछले साल भी राव नवमी के दिन केकेआर और राजस्थान के बीच होने वाला मैच बाद में कराया गया था. इस बार भी ऐसा ही किया जा सकता है कि इस मैच को कैंसिल करके दूसरे मैच को इस दिन करा दिया जाए और ये मैच अगले दिन करा दिया जाए.
Also Read: रातोंरात चमकी Prithvi Shaw की क़िस्मत! ऑक्शन में अन्सोल्ड होने के बावजूद इस IPL टीम में होंगे शामिल