Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज को बच्चा समझने की गलती कर रहा BCCI, भारत की C टेस्ट टीम, जायसवाल कप्तान

BCCI is making the mistake of treating West Indies as children, India's C Test team, Jaiswal captain

India vs West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का लास्ट कुछ समय से प्रदर्शन बेहद निराश करने वाला रहा है। वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन सीरीज दर सीरीज गिरता जा रहा है। इस वजह से खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई (BCCI) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया की सी टीम का चयन करने जा रही है। यानी एक ऐसी टीम जिसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

खबरें है किं इस सीरीज में हमें इंडियन साइड को लीड करते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies Test Series) के लिए इंडियन टीम का स्क्वाड कैसा हो सकता है।

अक्टूबर में खेली जाएगी West Indies टेस्ट सीरीज

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ साल 2023 के मिड में एक टेस्ट सीरीज खेली थी, जोकि एक-एक से ड्रॉ पर खत्म हुई थी। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच भारत में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद। जबकि दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा।

यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं टीम इंडिया को लीड

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) के खिलाफ साल 2023 में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक वह मैच दर मैच कमाल का प्रदर्शन करते हुए चले आ रहे हैं। 23 साल के यशस्वी ने 2 सालों के अंदर ही अपने आप को भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज के रूप में एस्टेब्लिश कर लिया है।

24 मैचों में 2 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी को इसी वजह से इस सीरीज में इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है और शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ही साथ कई अन्य सीनियर खिलाड़ी रेस्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), आकाश, यशस्वी, जुरेल, अर्शदीप,… ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

इन-इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

भारत बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए भारत की टीम ने हमें यशस्वी जायसवाल की कप्तानी में साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, करुण नायर, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव खेलते दिखाई दे सकते हैं।

जबकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया के स्क्वाड में शामिल शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह बाहर हो सकते हैं। हालांकि अभी बोर्ड जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर देती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, करुण नायर, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ऐसे ही स्क्वाड हमें नजर आ सकती है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय फैंस के चहेते ने तोड़ा संन्यास, बोला ‘मैं अभी और खेलूंगा T20….’

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!