Asian Games: एक तरफ खेल जगत में इस समय हर तरफ आईपीएल की शोर सुनाई दे रही है. वहीं दूसरी तरफ खेल जगत को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसके अनुसार साल 2023 की तर्ज पर एक बार फिर भारतीय टीम साल 2026 में जापान में होने वाले एशियन गेम्स में भाग लेने जाएगी.
वहीं रिपोर्ट्स यह भी है कि BCCI ने इस मेगा टूर्नामेंट में एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतने के लिए कमर कस ली है और खिलाड़ियों
को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुछ रिपोर्ट्स तो यह भी दावा कर रही है कि BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के कप्तान- उप- कप्तान का भी नाम तय कर लिया है.
19 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगा एशियन गेम्स का आयोजन

साल 2026 में होने वाला एशियन गेम्स (Asian Games) 19 सितंबर से 04 अक्टूबर के बीच में जापान में खेला जाएगा. इस इवेंट में क्रिकेट का खेल अंतिम समय में होगा. साल 2023 में हुए एशियन गेम्स में टीम इंडिया (Team India) के लिए उस समय कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली थी. ऐसे में अब देखने लायक बात होगी कि साल 2026 में होने वाले एशियन गेम्स में BCCI किन खिलाड़ियों को कप्तान- उप-कप्तान के तौर पर चुनती है.
BCCI ईशान किशन को सौंप सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी
एशियन गेम्स 2026 (Asian Games 2026) के लिए BCCI चाहे तो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को जिम्मेदारी सौंप सकती है. ईशान किशन की बात करें तो उन्हें साल 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में BCCI ईशान किशन के इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी प्रदान कर सकती है.
रमनदीप सिंह बन सकते है उप-कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक केवल 1 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले रमनदीप सिंह को अभी जल्द टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं देखा जा रहा है. वहीं एशियन गेम्स (Asian Games) के दौरन BCCI अपनी तीसरी स्ट्रिंग की टीम भेजती है. ऐसे में एशियन गेम्स के दौरान BCCI रमनदीप सिंह को ईशान किशन (Ishan Kishan) के उत्तराधिकारी के रूप में चुन सकती है.
डिस्क्लेमर: एशियन गेम्स 2026 में जाने वाली टीम स्क्वॉड के लिए अब तक BCCI ने किसी भी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. ऐसे मे हमने ऊपर जिन दो खिलाड़ियों को बतौर कप्तान और उप-कप्तान चुना है वो केवल अनुमान पर आधारित है.
यह भी पढ़े: क्रिकेट की दुनिया में मचा भूचाल, IPL पर लगा बैन, फैंस को लगा तगड़ा झटका