Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पिछले दिनों टीम इंडिया (Team India) के टी20 टीम कप्तान बनााया गया है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 (T20I) टीम की कप्तानी की दौड़ में दूर-दूर तक नहीं थे, लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नियुक्ति होने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान के रूप में टी20 टीम के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर नहीं चाहते हैं कि टीम इंडिया अफगानिस्तान जैसी उभरती टीम के खिलाफ कोई कोताही बरते। ऐसे में टी20 सभी मुख्य खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है।
Shubman Gill संभाल सकते हैं उकप्तान की जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट टीम की अफगानिस्तान दौरे पर उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। शुभमन गिल को टीम इंडिया के हेड कोच भविष्य के कप्तान के रूप में प्रशिक्षित करना चाहते हैं ऐसे में उन्हें हर मौके पर टीम इंडिया में मौका देने की कोशिश करते हैं और जिससे धीरे-धीरे वें टीम इंडिया के कप्तानी के लिए तैयार हो सकें और सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकें। इसके साथ ही टीम इंडिया के उकप्तान की जिम्मेदारी मिलने के बाद शुभमन गिल की टीम इंडिया में जगह लगभग तय हो गई है और अब टीम इंडिया के लिए खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर करना आसान नहीं होगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रियान पराग, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव।