Posted inक्रिकेट न्यूज़

बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले रही BCCI, ODI सीरीज खेलने जायेगी ये मजबूत 15 सदस्यीय टीम, कोहली-रोहित-बुमराह भी शामिल

BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया की नज़र अब आने वाले सभी मुकाबलों में जीत हासिल करने की है. टीम इंडिया को अभी कई सारे मुकाबले खेलने हैं. इसी क्रम में टीम को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम को 3 ODI सीरीज और 3 T20I सीरीज खेलनी है.

इस दौरे को लेकर कई जानकारी निकल कर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक BCCI बांग्लादेश को बेहद गंभीरता से ले रहा है. इस दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है. आइए देखते हैं कैसा होगी ODI के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड.

रोहित के हाथों में ही होगी कमान

BCCI

बांग्लादेश दौरे को लेकर जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है वो ये कि टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही हो सकती है. रोहित ही टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे. बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित ने संन्यास का ऐलान नहीं किया था, ऐसे में रोहित ही अभी टीम इंडिया के कप्तान हैं और इस दौरे पर भी वही कमान संभाल सकते हैं.

बुमराह की होगी वापसी

इस दौरे पर टीम में धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. बता दें बुमराह इंजरी के कारण काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी बुमराह टीम के साथ नहीं थे, लेकिन माना जा रहा है कि वो इस सीरीज में टीम के साथ हो सकते हैं. वहीं इस दौरे पर टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी संभव मानी जा रही है. ईशान भी लंबे समय से टीम से बाहर है. लेकिन इस दौरे के साथ उनकी वापसी हो सकती है.

संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन  गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती. 

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित लेख है, इस दौरे को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.

ये भी पढ़ें : अक्षर पटेल के ये 4 नायब हीरे पैट कमिंस की टीम के लिए बने काल, वाइजैग में दिल्ली कैपिटल्स ने गाड़ा झंडा, 7 विकेट से मिली जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!