Border–Gavaskar Trophy: न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली सीरीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के साथ खेलनी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। इसका आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है।
हालांकि इस सीरीज के आगाज से पहले आई खबर के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास दिलवाने की तैयारी कर ली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के खत्म होने के साथ ही क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे।
22 नवंबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया सीरीज
मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम 11 तारीख को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। इसको लेकर आई खबर के अनुसार इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ियों को संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है।
इन 3 खिलाड़ियों को लेना पड़ सकता है संन्यास
खबरों की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और आर अश्विन (R Ashwin) को टेस्ट फॉर्मेट से हमेशा के लिए बाहर करने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड अब युवा खिलाड़ियों को मौके देना चाहती है, जिस वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) की समाप्ति के साथ ही यह तीनों खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के टीम से बाहर होने के बाद टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत संभाल सकते हैं। इसके अलावा खिलाड़ी के तौर पर साईं सुदर्शन,वाशिंगटन सुन्दर और ऋतुराज गायकवाड़ को परमानेंट टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। हालांकि अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) को जीत जाती है और यह तीनों खिलाड़ी अच्छा करते हैं, तो शायद बीसीसीआई इन्हें थोड़ा और समय दे सकती है।