BCCI is removing both the head coach and selector, now these 2 new veterans will take over the responsibility of Team India.

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम के तमात खिलाड़ी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बीजी हैं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच खबरें आ रही हैं कि भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टीम के कई बड़े बदलाव करने का मन बना लिया है, जिसके तहत हेड कोच और चयनकर्ता को बदला जाएगा।

आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या बीसीसीआई (BCCI) वाकई हेड कोच और चयनकर्ता दोनों की छुट्टी करने की तैयारी में है।

Advertisment
Advertisment

हेड कोच और चयनकर्ता दोनों की छुट्टी कर सकती है BCCI!

BCCI is removing both the head coach and selector, now these 2 new veterans will take over the responsibility of Team India.

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली खबरों के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और चयनकर्ता समिति के सदस्य सलिल अंकोला (Salil Ankola) को उनके पद से हटाने का फैसला कर लिया है और जल्द ही दोनों की छुट्टी की जा सकती है। खबरों के अनुसार राहुल द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद हेड कोच पद से हटाया जाएगा। लेकिन सलिल अंकोला का नंबर जल्द ही आने वाला है।

इस वजह से बीसीसीआई कर सकती है दोंनो को बाहर

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही खत्म हो जाएगा। ऐसे में अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विजई नहीं रहा तो उन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है। वहीं खबरों के अनुसार सलिल अंकोला का भी कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है। ऐसे में वह भी पद से हटाए जाने वाले हैं।

मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 के समय ही द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। लेकिन उस दौरान बीसीसीआई (BCCI) ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। मगर इस बार ऐसा कुछ होने की संभावना न के बराबर है। खबरों के अनुसार द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) और सलिल की जगह मिथुन मनहास (Mithun Manhas) को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन दोंनो स्टार्स को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद से हटने के बाद बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को सौंप सकती है। जबकि सलिल अंकोला की जगह मिथुन मनहास को मौका मिल सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी नाम बनाया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से कुछ भी कहना गलत होगा।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से संजू-ईशान-पंत का कटा पत्ता, अब रोहित शर्मा अपने जिगरी यार को लेकर जाएंगे वेस्टइंडीज