Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 19 फरवरी से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमें 12 फरवरी तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती है।
जिसका बीसीसीआई(BCCI) फायदा उठाते हुए टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम अपडेट करेगी। इस नई टीम में बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को बाहर निकालकर गेंदबाज हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दे सकती है।
Champions Trophy में हर्षित-चक्रवर्ती की एंट्री!
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में केवल कुछ दिनों का समय शेष है। आईसीसी के अनुसार कोई भी टीम अपने स्क्वाड में 12 फरवरी तक आईसीसी से बिना पूछे बदलाव कर सकता है। जिसका फायदा उठाते हुए BCCI भारतीय टीम को अपडेट कर सकती है।
रिपोर्ट्स है कि टूर्मामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) भारत के स्क्वाड में गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एंट्री दे सकती है। दोनों इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आ रहे हैं। वरुण को जहां दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड सीरीज में शामिल किया गया था वहीं हर्षित पहले से ही इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा थे।
इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं रिप्लेस
दरअसल भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन वह IND vs ENG सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे। जिस कारण शमी को हर्षित रिप्लेस किया जा सकता है। 2023 वर्ल्ड कप के स्टार गेंदबाज रहे शमी अभी फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में बोर्ड को रिस्क नहीं लेना चाहेगी।
वहीं बीसीसीआई ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती की उनकी जगह टीम में जगह दे सकती है। बता दें सुंदर फॉर्म में नहीं हैं वहीं उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अभी तक खेलने का मौका भी नहीं मिला है। इस कारण सुंदर को बाहर कर फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी सकती है।
इंग्लैंड टी20 सीरीज के हीरे रहे वरुण
बता दें वरुण चक्रवर्ती इससे पहले हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के हीरो साबित हुए थे। वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों के धूल चटाते हुए सीरीज में 14 विकेट चटकाए थे।
वरुण के इस प्रदर्शन के कारण उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज में जगह मिली। अब संभावना जताई जा रही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में एंट्री मिल सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है 12 फरवरी के बाद Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: खुद स्टार बन गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन उनके क्रिकेटर भाई आज भी पाई-पाई को मोहताज