Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

BCCI ने खुद किया बड़ा ऐलान, बताया रोहित-कोहली ODI से कब करेंगे संन्यास का ऐलान

BCCI itself made a big announcement, told when Rohit-Kohli will announce their retirement from ODI

BCCI: जैसा की आप सब पाठकों को मालूम ही होगा कि इंडियन क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार अफवाहें उड़ रही थी कि दोनों खिलाड़ी अब ODI क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। लेकिन इसी बिच अब इन सभी अटकलों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, उन्होंने साफ कर दिया है कि न तो रोहित और न ही कोहली ने संन्यास का कोई फैसला लिया है और फिलहाल दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए ODI क्रिकेट खेलते रहेंगे। तो आइये इस बारे में विस्तार से जाने। दें 

राजीव शुक्ला ने कहा दोनों के संन्यास का वक्त नहीं आया है

BCCI ने खुद किया बड़ा ऐलान, बताया रोहित-कोहली ODI से कब करेंगे संन्यास का ऐलान 1असल में जब से रोहित और कोहली ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, तभी से यह चर्चा तेज हो गई थी कि दोनों जल्द ही ODI क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि अभी इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास का वक्त नहीं आया है।

Also Read – 6,6,6,6,6,6…. संजू सैमसन के भाई ने लगाई चौके-छक्कों की झड़ी, तूफानी फिफ्टी से मचाया कोहराम

उन्होंने  एक पॉडकास्ट में कहा कि–  “रोहित शर्मा और विराट कोहली अब भी ODI खेल रहे हैं। जब वे अभी खेल रहे हैं तो फिर संन्यास की बात ही क्यों करें? लोग पहले से ही फेयरवेल की बात कर रहे हैं, जबकि दोनों अभी टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं।”

BCCI की नीति है, खिलाड़ी खुद लेंगे फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह भी साफ कर दिया कि BCCI कभी भी किसी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए मजबूर नहीं करती। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह खिलाड़ी का निजी फैसला होता है। उनके बयान की बात करे तो उन्होंने कहा “हमारी नीति बहुत साफ है – BCCI कभी किसी खिलाड़ी को यह नहीं कहती कि अब संन्यास लो। खिलाड़ी खुद तय करता है कि उसे कब संन्यास लेना है। कोहली अब भी फिट हैं और शानदार खेल रहे हैं, वहीं रोहित ODI क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में फिलहाल फेयरवेल की कोई बात नहीं है।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लौटेंगे रोहित और कोहली

साथ ही बता दें रोहित और कोहली दोनों ने ही आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक खेली जाएगी। लिहाज़ा, इस सीरीज में दोनों खिलाड़ी वापसी करेंगे और एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

BCCI की सालाना बैठक में बड़ा फैसला

इसी बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना बैठक में भी बड़े फैसले लिए गए। रोजर बिन्नी को अध्यक्ष चुना गया, राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बने, वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह सचिव पद पर बने रहे।

इसके अलावा भाजपा नेता आशीष शेलार कोषाध्यक्ष बनाए गए और असम के एडवोकेट जनरल देवाजीत सैकिया संयुक्त सचिव बने। और तो और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल और पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया को आईपीएल (IPL) प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।

निष्कर्ष

ऐसे में स्पष्ट है कि फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली के ODI से संन्यास की खबरें केवल अफवाह भर हैं। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि दोनों खिलाड़ी अभी टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे और फैंस को उनके फेयरवेल की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Also Read – Longest careers in international cricket: 10 खिलाड़ी जिनका सबसे लंबा चला इंटरनेशनल करियर, नंबर-1 ने खेला पूरे 31 साल

FAQs

क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं?
नहीं, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ किया है कि दोनों अभी ODI खेलते रहेंगे और संन्यास का कोई फैसला नहीं हुआ है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कब खेली जाएगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक खेली जाएगी।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!