BCCI: आज के दौर में क्रिकेट में भी बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा हो चुकी है. ऐसे में अब भारत के कई खिलाड़ी देश को छोड़कर दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का फैसला कर लेते हैं, जिसमें कई होनहार खिलाड़ी शामिल हैं.
हमने दुनिया भर में देखा है कि तमाम खिलाड़ी जब उन्हें अपने देश से खेलने का मौका नहीं मिलता है, तो वे किसी दूसरे देश से खेलने का फैसला कर लेते हैं. इसी कड़ी में अब भारत का एक और होनहार खिलाड़ी शामिल कनाडा की में शामिल हो गया है.
BCCI की नाक से नीचे से कनाडा चुरा ले गया ये खिलाड़ी
दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हर्ष ठाकेर (Harsh Thaker) हैं, जो अब कनाडा की तरफ से खेलते हैं और वहाँ से अपना डेब्यू कर चुके हैं लेकिन इस खिलाड़ी को कनाडा जाने से BCCI भी नहीं रोक पाया है और वे कनाडा की ओर से क्रिकेट खेलते हैं.
हर्ष ठाकेर एक भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जब मौका नहीं मिला तो इस खिलाड़ी ने कनाडा का रुख कर लिया और अब वहीं से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं, उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
हर्ष ठाकेर के अलावा अन्य कई खिलाड़ी भी कर चुके हैं कनाडा का रुख
अगर दूसरे देश से खेलने की बात करें तो इस लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने देश को छोड़कर दूसरे देश से खेलने का फैसला कर चुके है और कनाडा से भी कई भारतीय मूल के खिलाड़ी खेल रहे हैं. इन सभी को जब BCCI ने मौका नहीं दिया तो उन्होंने दूसरे देश का रुख किया और अब वहीं से क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं.
हर्ष ठाकेर का क्रिकेट करियर
हर्ष ठाकेर की बात करें तो वे एक ऑलराउंडर हैं और अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी करते हैं. वे दोनों विभागों में अपनी टीम के लिए महत्तवपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इस खिलाड़ी ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक कुल 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 39 की औसत के साथ 496 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस दौरान हर्ष ने 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं. तो वहीं 31 टी-20 मैचों में 407 रन बनाए हैं, जबकि 25 विकेट भी पाने नाम किए हैं.