Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रेयस अय्यर (कप्तान) पृथ्वी, ईशान, ऋतुराज, खलील… वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमजोर B टीम उतार रहा BCCI, सामने आया Team India का 15 सदस्यीय दल

श्रेयस अय्यर (कप्तान) पृथ्वी, ईशान, ऋतुराज,खलील... वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमजोर B टीम उतार रहा BCCI, सामने आया Team India का 15 सदस्यीय दल

Team India Squad For West Indies Test Series: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में भारतीय टीम भी नजर आने वाली है। टूर्नामेंट की शुरुआत के एक दिन बाद ही टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलेगी यानी 10 सितंबर को मैदान पर यूएई की टीम से भिड़ेगी। इस बार का एशिया कप यूएई में खेला जाना है और इसका फॉर्मेट टी20 है, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो कुछ दिन बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी।

भारत (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है। वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट फॉर्मेट में उतनी मजबूत नहीं है और पिछले कुछ समय से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। ऐसे में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का बढ़िया मौका है। इसी वजह से बीसीसीआई एक दूसरे दर्जे की टीम के साथ उतर सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की बी टीम आ सकती है नजर

श्रेयस अय्यर (कप्तान) पृथ्वी, ईशान, ऋतुराज, खलील... वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमजोर B टीम उतार रहा BCCI, सामने आया Team India का 15 सदस्यीय दल

एक समय वेस्टइंडीज के पास जबरदस्त खिलाड़ी थे लेकिन अब ज्यादातर ने संन्यास ले लिया है और एक युवा टीम ही खेलती नजर आती है। इसी वजह से इस फॉर्मेट में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के पास उन खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका है, जो अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नियमित प्लेयर्स की मौजूदगी के कारण नहीं खेल पाते हैं या फिर जिनका हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है और वापसी की तलाश में हैं। कुछ युवाओं को भी शामिल किया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की मिलनी चाहिए कमान

अगर बीसीसीआई वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India)  का कमजोर स्क्वाड चुनता है तो फिर इसकी कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है। श्रेयस को टेस्ट टीम से पिछले साल औसत प्रदर्शन के बाद ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और भारतीय टीम के लिए वनडे में अच्छा रहा है। वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए घोषित हुए भारत ए के स्क्वाड की कमान भी श्रेयस को सौंपी गई है।

ऐसे में श्रेयस अय्यर कप्तानी के एक अच्छे विकल्प हैं और उनके पास आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी कैप्टेंसी करने का अनुभव है। श्रेयस को लीडरशिप की कमान सौंपने के अलावा उन्हें टेस्ट सेट-अप में मजबूत टीम के खिलाफ वापसी का मौका देने से वेस्टइंडीज के खिलाफ आजमाने का भी बढ़िया मौका है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ये खिलाड़ी Team India के B स्क्वाड में आ सकते हैं नजर

श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के साथ, बीसीसीआई पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दे सकता है, जो कभी ना कभी टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। ईशान को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में भी चुने जाने को देखा जा रहा था लेकिन वह चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे।

इसके अलावा नितीश रेड्डी, तनुष कोटियन, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज जैसे युवाओं को भी स्क्वाड में जगह दी सकती है। रेड्डी को इंग्लैंड दौरे पर चोट लग गई थी लेकिन अब वह फिट हो गए हाँ। वहीं अर्शदीप और कंबोज इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ थे। कंबोज को डेब्यू का मौका मिला था लेकिन अर्शदीप को नहीं। वहीं कोटियन घरेलू क्रिकेट में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में काफी अच्छा कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईस्वरन, पृथ्वी शॉ, रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, तनुष कोटियन, आर साई किशोर, मानव सुथार, मुकेश कुमार, अंशुल कंबोज, खलील अहमद

FAQs

भारत को वेस्टइंडीज सीरीज में कितने टेस्ट खेलने हैं?
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में दो टेस्ट खेलने हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होगी?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।

यह भी पढ़ें: 20 करोड़ रुपये की घड़ी पहन मैदान पर उतरे Hardik Pandya, Asia Cup की प्राइज मनी से 10 गुना अधिक कीमत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!