BCCI Cut Payment Of Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारत के टॉप क्रिकेटर्स में शुमार किया जाता है। इन दोनों ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए जबरदस्त योगदान दिया है, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। इसी वजह से बीसीसीआई की तरफ से भी इन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता आया है लेकिन अब इन दोनों को बड़ा झटका लगा सकता है।
BCCI जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिसका सीधा असर रोहित शर्मा और विराट कोहली को हर साल बोर्ड से मिलने वाली 7 करोड़ की रकम पर पड़ने वाला है और इसकी वजह से दोनों को नुकसान भी होगा।
इस चीज में BCCI करने जा रहा बड़ा बदलाव

दरअसल, BCCI जल्द ही टीम इंडिया के मेंस खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से ग्रेड ए प्लस की कैटेगरी हटाने जा रहा है। इसका सुझाव अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने दिया था, जिसे बोर्ड ने स्वीकार लिया है। इस चीज की जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने दी। सैकिया ने बताया कि जल्द ही बोर्ड ए प्लस की कैटेगरी हटाने जा रहा है, क्योंकि अब इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ी नहीं बचे हैं।
पिछली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में BCCI ने ए प्लस कैटेगरी में चार खिलाड़ियों को शामिल किया था, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम था। हालांकि, अब रोहित और विराट दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे में ही टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। वहीं, जडेजा भी टी20 इंटरनेशनल छोड़ चुके हैं और वनडे में भी उनका करियर समाप्त माना जा रहा है। ऐसे में सिर्फ बुमराह के लिए ए प्लस कैटेगरी रखना उचित नहीं होगा। इसी वजह से बोर्ड इसे खत्म करने जा रहा है, जिससे रोहित-विराट को झटका लगने की पूरी संभावना है।
रोहित-विराट को अब BCCI से नहीं मिलेंगे 7 करोड़!
BCCI ने अभी तक ए प्लस कैटेगरी के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये देने का नियम बना रखा था। जबकि ए कैटेगरी के खिलाड़ियों को 5 करोड़, बी कैटेगरी के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सी कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रूपए मिलते हैं। ऑल फॉर्मेट प्लेयर्स ही ए प्लस में रहते थे लेकिन अब इसे खत्म किया जा रहा है।
रोहित-विराट केवल वनडे खेलते हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि उन्हें ग्रेड बी में रखा जा सकता है। ऐसे में इन दोनों को सालाना 7-7 करोड़ के बजाय सिर्फ 3-3 करोड़ रूपए ही मिलने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो इन्हें 4-4 करोड़ का नुकसान होगा।
जसप्रीत बुमराह की सैलरी नहीं कम करेगी BCCI
एक तरह जहां ए प्लस कैटेगरी के खत्म होने से रोहित शर्मा और विराट कोहली को करोड़ों का नुकसान होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सैलरी को बरकरार रखा जा सकता है। मौजूदा समय में बुमराह एकमात्र ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं। हालांकि, कई बार वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण उन्हें लगातार नहीं खिलाया जाता है। इसके बावजूद, वो किसी भी फॉर्मेट के बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट रहने पर जरूर उपलब्ध होते हैं। इसी वजह से अगर उन्हें ए कैटेगरी में डाला जाता है तो भी उनकी सैलरी 7 करोड़ ही रहने की उम्मीद है।
FAQs
रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI के किस फैसले से नुकसान हो सकता है?
BCCI ए प्लस ग्रेड खत्म करके रोहित-विराट को किस कैटेगरी में डाल सकता है?
यह भी पढ़ें: इस दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने अपनी नौकरानी का ही कर दिया रे#प, पुलिस ने मौके पर ही धर-दबोचा