Champions Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, जिसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने अचानक नए उपकप्तान का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने न ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और न ही शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे बीसीसीआई ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने बनाया कप्तान
दरअसल, बीसीसीआई ने जिस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार ऑलराउंडर और टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के विजेता अक्षर पटेल (Axar Patel) हैं। मालूम हो कि बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को इंग्लैंड के साथ होने जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया है।
इंग्लैंड टी20 सीरीज में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी
भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng T20 Series) के बीच 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज में अक्षर पटेल उपकप्तान का पद संभालते दिखाई देने वाले हैं। मालूम हो कि यह अक्षर पटेल के इंटरनेशनल करियर में पहली बार है जब वह टीम इंडिया के उपकप्तान का रोल निभाते दिखाई देंगे। भारत के लिए अब तक उन्होंने 140 मुकाबला खेले हैं। मगर इस दौरान उन्होंने एक भी बार टीम इंडिया (Team India) को लीड नहीं किया है।
उनके कप्तान बनने के बाद से ही कई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कई फैंस का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वही उपकप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि ऐसा कुछ होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। बताते चलें कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान 18 या 19 जनवरी को कर सकती है।
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।