Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। विराट के साथ ही भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है।

लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने यह दावा किया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लिए गए ये सभी फैसले विराट कोहली (Virat Kohli) को देखकर ही लिए गए हैं। इस फैसले के बारे में सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो बीसीसीआई से नियमों को हटाने की मांग कर रहे हैं।

Virat Kohli की वजह से लिए गए फैसले

Virat Kohli

हाल ही में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों के ट्रेनिंग, उनका निजी जीवन और दिनचर्या को मैनेज किया जाएगा और बड़े दौरों के दौरान सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहना होगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट ने ये सभी फैसले विराट कोहली (Virat Kohli) को ध्यान में रखते हुए लिए हैं और टीम के अन्य खिलाड़ियों को थोड़ी सी छूट दे दी गई है।

मैनेजमेंट ने लिए खिलाड़ियों के लिए ये फैसले

पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ियों में अनुशासन की कमीं देखी गई है और इसी वजह से बीसीसीआई ने नए नियम बना दिए हैं। अब भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियाँ पूरे दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं होंगी और अगर टूर 45 दिनों से अधिक का रहता है तो फिर सिर्फ 2 हफ्तों के लिए ही अनुमति दी जाएगी। अब सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ एक ही बस में ट्रैवल करते हुए दिखाई देंगे और कोई भी खिलाड़ी अलग से दूसरी गाड़ी में ट्रैवल नहीं करेगा। इसके साथ ही किसी भी खिलाड़ी का समान 150 किलो से अधिक हुआ तो फिर बीसीसीआई अतिरिक्त भार के लिए पैसा नहीं देगी।

कोचिंग स्टाफ के लिए भी आए नए नियम

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा यह भी नियम बनाया गया है कि, अब मुख्य कोच के मैनेजर को ड्रेसिंग रूम में जगह नहीं दी जाएगी और न ही उन्हें भारतीय टीम के साथ ट्रैवल करने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही अन्य जो सपोर्ट स्टाफ रहेंगे वो भी भारतीय टीम के साथ ही रहेंगे और इनका कार्यकाल भी 3 साल का हो गया है।

इसे भी पढ़ें – जिस खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में लुटाए 30 लाख रूपये, अब उसी ने की छक्कों की बारिश, महज इतने गेंदों में जड़े 90 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...