Bangladesh: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच साल 2024 में हुई टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से जीत अर्जित की थी. बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत अर्जित करने के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज अगस्त 2025 में खेलनी है. अगस्त 2025 में होने वाले बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारतीय टीम के टीम स्क्वॉड में वैभव और अर्जुन के साथ- साथ 5 युवाओं को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश दौरे पर होनी है 3 टी20 मैचों की सीरीज
टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में अगस्त 2025 के महीने में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह भी है कि अब बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम का टी20 क्रिकेट में जिस तरह का हाल है उसको देखकर सेलेक्शन कमेटी टीम स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका देते हुए नजर आ सकती है.
वैभव – अर्जुन समेत 5 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ अगस्त 2025 में होने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के संभावित स्क्वॉड में वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वढ़ेरा, रासिख सलाम और अंशुल कम्बोज को 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में मौका मिल सकता है. इन 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को मिल सकती है.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वैभव सूर्यवंशी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वढ़ेरा, रासिख सलाम और अंशुल कम्बोज
डिस्क्लेमर: बांग्लादेश और इंडिया के बीच में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि बोर्ड जल्द ही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम स्क्वॉड का चयन करने के लिए बैठक कर सकती है.
यह भी पढ़े: इंग्लैंड ODI सीरीज की 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! रोहित-कोहली-बुमराह को रेस्ट, 3 युवाओं का डेब्यू