BCCI President Mithun Manhas Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को उसका नया मुखिया मिल चुका है। बीसीसीआई की 94वीं वार्षिक जनरल मीटिंग का आयोजन रविवार, 28 सितंबर को मुंबई में हुआ। इसी दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया प्रेसिडेंट चुन लिया गया। मीडिया में पहले से ही रिपोर्ट्स थीं कि अगले प्रेसिडेंट मन्हास होंगे और आज इसका आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया। मन्हास ने बतौर प्रेसिडेंट वार्षिक मीटिंग में हिस्सा लिया।
लोढ़ा समिति की सिफारिशों के बाद, बीसीसीआई (BCCI) प्रेसिडेंट के रूप में किसी ना किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ही पद के लिए चुना जा रहा है। सबसे पहले 2019 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अध्यक्ष चुना गया था। इसके बाद, उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद, 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रोजर बिन्नी की नियुक्ति 2022 में हुई। वहीं हाल ही में 70 वर्ष की आयु पूरे होने के कारण बिन्नी को अपना पद छोड़ना पड़ा, अब उनकी जगह मिथुन मन्हास आए हैं।
रोजर बिन्नी के बीसीसीआई प्रेसिडेंट का पद छोड़ने के बाद, कुछ समय के लिए उपलधयक्ष राजीव शुक्ला को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था लेकिन अब मिथुन मन्हास (BCCI New President) मोर्चा संभालेंगे। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का बॉस बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। ऐसे में फैंस सोच रहे होंगे कि अब मन्हास को बीसीसीआई प्रेसिडेंट के बाद प्रतिदिन कितनी सैलरी मिलेगी या उनकी कमाई कितनी होगी, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
BCCI प्रेसिडेंट के रूप में मिथुन मन्हास को नहीं मिलेगी सैलरी
आप में से काफी लोगों को यह जानकार हैरानी होगी कि बीसीसीआई (BCCI) प्रेसिडेंट बनने के बावजूद मिथुन मन्हास को कोई सैलरी नहीं मिलेगी। अब आप सोचेंगे कि मन्हास को सैलरी क्यों नहीं मिलेगी और उन्हें फिर बीसीसीआई का बॉस बनने का क्या फायदा होगा। तो आपको बता दें कि बीसीसीआई का अध्यक्ष पद मानद होता है, इसी वजह से जब किसी शख्स की नियुक्ति इस पद पर होती है तो उसे सैलरी नहीं मिलती लेकिन उसे अलग-अलग तरह के भत्ते मिलते हैं, जिससे उसे काफी फायदा होता है।
बीसीसीआई (BCCI) प्रेसिडेंट बनने के बाद मिथुन मन्हास के प्रतिदिन का खर्चा, आने-जाने में होने वाला खर्चा, होटल और खाने-पीने में होने वाला खर्चा, आदि को कवर किया जाएगा। अगर भारत के अंदर किसी मीटिंग में मन्हास हिस्सा लेते हैं तो उन्हें 40000 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे। वहीं, अगर भारत के बाहर गए तो प्रतिदिन लगभग 1000 अमेरिकी डॉलर (भारतीय राशि के अनुसार वर्तमान में लगभग 89000 रूपए) मिलेंगे।
इसके अलावा जब भी मन्हास को भारत के भीतर काम के लिए यात्रा करनी पड़ेगी तो उन्हें प्रतिदिन 30,000 रुपये का भत्ता मिलेगा। भत्तों के अलावा, बीसीसीआई अध्यक्ष को घरेलू यात्राओं के लिए बिजनेस क्लास और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए प्रथम श्रेणी/बिजनेस क्लास में यात्रा की सुविधा भी मिलती है। शीर्ष बॉस के रहने की व्यवस्था आमतौर पर महंगे होटलों में होती है।
भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर मिथुन मन्हास नहीं खेले हैं
बीसीसीआई (BCCI) के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास का नाम घरेलू क्रिकेट में काफी लोकप्रिय है। वह बतौर खिलाड़ी लंबे समय तक खेले और फिर कोचिंग के रोल में भी दिखे। इसके अलावा मन्हास आईपीएल में भी खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें कभी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के मौका नहीं मिला। मन्हास ने फर्स्ट क्लास में 157 मैचों में 9714 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं लिस्ट ए में उनके नाम 130 मैचों में 4126 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 26 अर्धशतक भी जड़े।
आईपीएल की बात करें तो मिथुन मन्हास ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ की थी। इस टीम के साथ उन्होंने तीन सीजन खेले। इसके बाद, तीन सीजन तक पुणे वॉरियर्स इंडिया का हिस्सा रहे, वहीं उनका आखिरी सीजन 2014 का रहा, जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। इस तरह मन्हास ने कुल 55 मैच खेलते हुए 514 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 42 रहा।
FAQs
BCCI प्रेसिडेंट के रूप में अब तक कितने क्रिकेटर का चयन हुआ है?
BCCI के 37वें प्रेसिडेंट के रूप में किसे चुना गया है?
यह भी पढ़ें: BCCI के नए अध्यक्ष का हुआ आधिकारिक ऐलान, सचिन-गांगुली नहीं 32 शतक बनाने वाले को सौंपी गई जिम्मेदारी