टीम इंडिया (Team India) इस वक्त एशिया कप में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई कर चुकी है। भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाज से तबाही मचा दी है। एशिया कप 2025 के बीच ही बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी में बड़ा बदलाव किया गया है।
खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) की सलेक्शन कमेटी में 2 बदलाव कर दिए हैं। भारतीय टीम के लिए कई सालों तक क्रिकेट खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को चयनकर्ता के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही उत्साहित हैं और
Team India की सलेक्शन कमेटी में शामिल हुए 2 खिलाड़ी

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) की सलेक्शन कमेटी में 2 पूर्व भारतीय खिलाड़ियों को शामिल कर दिया गया है। पिछले कुछ समय से ही यह खबर आ रही थी कि, नॉर्थ जोन और साउथ जोन के चयनकर्ताओं की जगह खाली है और जल्द ही दो दिग्गजों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
🚨 MEN’s SELECTION COMMITTEE OF INDIAN SENIOR TEAM 🚨
1) Ajit Agarkar (Chairperson)
2) Shiv Sundar Das
3) Ajay Ratra
4) R. P. Singh
5) Pragyan Ojha pic.twitter.com/WBdahl0Ji3— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2025
अब बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी का विस्तार हो चुका है और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आरपी सिंह को नॉर्थ जोन से चयनकर्ता नियुक्त किया गया है वहीं साउथ जोन से पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन दोनों ही दिग्गजों का कार्यकाल आने वाले 2 सालों के लिए है।
इस प्रकार है बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी का पैनल
पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह की नई नियुक्ति के बाद बीसीसीआई का सलेक्शन पैनल अब पूरा हो चुका है। इस वक्त बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के हेड अजित अगरकर हैं। अजित अगरकर सेंट्रल जोन से आते हैं और इसके साथ ही चार अन्य सदस्यों की बात करें तो इसमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी में अब अजित अगरकर के अलावा आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, शिव सुंदर दास और अजय रात्रा हैं।
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास
हाल ही में बीसीसीआई की जनरल बॉडी मीटिंग हुई है और इस मीटिंग में मिथुन मन्हास को नए अध्यक्ष के रूप में स्वीकार कर लिया गया है। मिथुन मन्हास के पहले यह जिम्मेदारी रोजर बिन्नी संभाल रहे थे लेकिन 70 सालों के बाद कोई भी बीसीसीआई के अध्यक्ष की जिम्मेदारी को नहीं निभा सकता है। इसी वजह से जब इनका कार्यकाल समाप्त हुआ तो राजीव शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। लेकिन अब नए अध्यक्ष के रूप में मिथुन मन्हास अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए दिखाई देंगे।