Champions Trophy 2025: साल 2025 की शुरुआत में ही क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कई अटकलें सामने आ रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का जाना अभी तय नहीं। इन अटकलों के बीच एक खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
दुबई में खेला जाएगा IND vs PAK
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत पाकिस्तान के बीच लगातार विवाद बढ़ते जा रहे हैं। इन विवादों के बीच भारत-पाकिस्तान दुबई में एक मुकाबला खेलना है। जिसका फैंस को इंतजार है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 29 नवंबर 2024 से मेंस अंडर-19 एशिया कप खेलना है। जिसमें भारत पाकिस्तान 30 नवंबर को दुबई में भिड़ेंगे।
बता दें कि भारत पाकिस्तान अंडर-19 मेंस एशिया कप के तहत आपस में भिड़ना है। इस टूर्नामेंट 29 नवंबर से 06 दिसंबर तक खेला जाना है। इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जापान, युएई और नेपाल शामिल है। इन सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और यूएई हैं वहीं दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल हैं।
Champions Trophy को लेकर चल रहा विवाद
बता दें कि 19 फरवरी 2025 से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। जिसे लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार विवाद बढ़ते जा रहे हैं। भारत की मांग है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए लेकिन पाकिस्तान इसके सख्त खिलाफ है। कुछ दिन पहले खबर आ रही थी कि बीसीसीआई ने आईसीसी को साफ कह दिया है कि सरकार भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगी। हालांकि अभी इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है।
अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड होने से झल्ला गए ये 3 खिलाड़ी, अचानक कर सकते हैं संन्यास का ऐलान