IND vs NZ: भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया है और इस सीरीज में भारतीय टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है। IND vs NZ टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान और कोच की खूब आलोचना की गई थी। इस करारी शिकस्त के बाद तो कई समर्थक मैनेजमेंट से संन्यास की मांग तक करने लगे थे।
लेकिन IND vs NZ सीरीज में मिली शिकस्त का चाबुक टीम इंडिया के कोच के ऊपर चलाया गया है और इस खबर के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के कोच को महत्वपूर्ण दौरे पर नहीं भेजा गया है।
IND vs NZ सीरीज के बाद कोच को किया गया बाहर
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है और अब जब IND vs NZ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। IND vs NZ सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद गौतम गंभीर को अब भारतीय टीम के साथ अफ्रीकी दौरे पर नहीं भेजा गया है। इसी वजह से कुछ समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इस वजह से गौतम गंभीर को नहीं दी गई जिम्मेदारी
IND vs NZ सीरीज में मिली हार के बाद गौतम गंभीर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भेजा नहीं गया, इसी वजह से इनके समर्थक बेहद ही मायूस हो गए थे। मगर आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, गौतम गंभीर को टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अफ्रीकी सीरीज में नहीं भेजा गया है। कहा जा रहा है कि, अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इन्हें सफलता नहीं मिली तो फिर ये बर्खास्त किए जा सकते हैं।
गंभीर की अनुपस्थिति में इस दिग्गज को मिली अफ्रीका दौरे की जिम्मेदारी
चूंकि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ अफ्रीकी दौरे पर नहीं गए हैं तो उनकी जगह पर दूसरे दिग्गज को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के कोच के रूप में नेशनल क्रिकेट अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भेजा गया है। लक्ष्मण ने इसके पहले भी कई मर्तबा भारतीय टीम के कोच की जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है।
इसे भी पढ़ें – अब न्यूजीलैंड से 3 ODI मैचों में भिड़ेगा भारत, रोहित-कोहली को रेस्ट, शमी-ईशान की वापसी, जायसवाल का डेब्यू