Hardik Pandya: 11 जनवरी से टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए शनिवार (3 जनवरी) को बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका मिला, जिसमें इंजरी से उबरकर वापसी कर रहे कप्तान शुभमन गिल का नाम भी शामिल है और उपकप्तान श्रेयस अय्यर को भी जगह मिली है।
हालांकि, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का चयन नहीं हुआ। माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार हार्दिक वनडे टीम का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब इसका जवाब बीसीसीआई ने दे दिया है।
इस वजह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में नहीं मिली जगह

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से हार्दिक ने 50 ओवर के फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है और सिर्फ टी20 इंटरनेशनल ही खेले हैं। हाल ही में हार्दिक विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आए, जो घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा लिस्ट ए टूर्नामेंट है। इसी वजह से लगा कि शायद हार्दिक न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी खेलेंगे लेकिन स्क्वाड में उनका नाम ही नहीं है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का चयन क्यों नहीं किया गया, इसको लेकर बीसीसीआई ने बड़ा खुलासा किया है। बोर्ड ने बताया कि बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरफ से हार्दिक को अभी एक मैच में 10 ओवर की इजाजत नहीं है। वहीं, आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका वर्कलोड मैनेज किया जा रहा है।
ऐसे में साफ़ है कि अभी शायद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वनडे फॉर्मेट के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। विदर्भ के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक ने अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक लगाया लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने मात्र दो ओवर ही डाले, जबकि उनकी टीम के अन्य गेंदबाजों की काफी धुनाई हो रही थी और बड़ौदा ने 9 विकेट से मैच गंवा दिया।
नितीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अनफिट होने का मिला फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अनफिट होने के कारण चयनकर्ताओं ने नितीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी है। नितीश भी एक पेस ऑलराउंडर हैं लेकिन अभी तक उन्होंने ज्यादा वनडे मुकाबले नहीं खेले हैं। नितीश ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना वनडे डेब्यू किया था और अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम बल्ले से 27 रन दर्ज हैं लेकिन गेंदबाजी में विकेट एक भी नहीं है।
नितीश कुमार रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया था लेकिन इसमें उन्हें एक भी मुकाबला नहीं खिलाया गया था। हालांकि, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में टीम मैनेजमेंट जरूरी उन्हें आजमाना चाहेगा, क्योंकि 2027 वर्ल्ड कप विदेशी परिस्थितियों में होना है और वहां पर दो पेस ऑलराउंडर भी कारगर साबित हो सकते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को फिटनेस की समस्या होती है तो फिर नितीश पूरी तरह से मैदान पर उतरने को तैयार रहेंगे। इसी वजह से उनको अभी से ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने जरूरी हैं।
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल
* श्रेयस अय्यर का चयन फिटनेस पर निर्भर