चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को सौंपी गई थी लेकिन बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। ऐसे में आईसीसी ने टीम इंडिया के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किए हैं और भारतीय टीम अब अपने सभी मैच दुबई के मैदान में खेलते हुए दिखाई देगी।
जब बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में खेलने से मना किया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने भी भारतीय सरजमीं पर खेलने से मना कर दिया। भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है और इसके साथ ही अब बीसीसीआई ने अपने फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका दे दिया है।
बीसीसीआई ने दिया Pakistan Cricket Board को झटका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की मेजबानी में खेलने से मना कर दिया था और ऐसे में इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाना था। लेकिन अब बीसीसीआई ने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग प्रोग्राम को आयोजित किया जाना था लेकिन बीसीसीआई ने अपने कप्तान को इस इवेंट में भेजने से मना कर दिया है और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस कार्यक्रम को रद्द कर सकती है।
रोहित शर्मा जाने वाले थे पाकिस्तान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हवाले से यह खबर आई थी कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के निमंत्रण पर ये पाकिस्तान ओपनिंग सेरेमनी के लिए जा सकते हैं। सभी पाकिस्तानी खेलप्रेमी इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा अब इस प्रोग्राम को रद्द किया जा सकता है।
बीसीसीआई ने कर दिया है टीम का ऐलान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैम्पियसन ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। इसके साथ ही युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है।
इसे भी पढ़ें – इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी होने वाला है आखिरी टूर्नामेंट, फिर कोच गंभीर किसी कीमत पर नहीं देने वाले चांस