BCCI scared of Bangladesh's lagging team, strong 15-member Team India declared for T20 series! Hardik-Surya-Bumrah-Pant all included

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत हासिल की थी। जिसके चलते टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। टीम इंडिया (Team India) को अब दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेलना है।

जिसकी शुरुआत 27 सितंबर से होनी है। जबकि टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ ही 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मजबूत टीम का ऐलान किया जा सकता है।

Team India के स्क्वाड का हो सकता है जल्द ऐलान

बांग्लादेश की फिसड्डी टीम से डरा BCCI, T20 सीरीज के लिए मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! हार्दिक-सूर्या-बुमराह-पंत सब शामिल 1

बांग्लादेश टीम को भले ही पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) अब बांग्लादेश टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में सीनियर खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। बांग्लादेश के साथ पहला टी20 मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच दिल्ली और आखिरी मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला जाना है।

सूर्या, हार्दिक, बुमराह और पंत को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ बीसीसीआई अब सीनियर खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करते हुए नजर आ सकते हैं।

जबकि इसके अलावा टीम में हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेल सकते हैं। क्योंकि, बांग्लादेश टीम टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते इन सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

टी20 सीरीज के लिए कुछ इस प्रकार हो सकती है Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।

Also Read: पाकिस्तान को भी मिला नया सूर्यकुमार यादव, 120 मीटर के लगाता छक्के, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ करेगा डेब्यू