BCCI scared of England team, announced a strong 15-member Indian team for the ODI series! Kohli-Rohit-Bumrah-Hardik all included

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से सभी भारतीय फैंस काफी दुःखी थे। हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) अपनी अगली सीरीज बड़े ही आसानी से जीत सकती है।

चूंकि खबरों की मानें तो उस सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ही साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए भारत के आगामी वनडे सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड से अपनी अगली सीरीज खेलेगी Team India

Team India

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली वनडे सीरीज फरवरी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलनी है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी और इसको लेकर आई खबर के अनुसार इस सीरीज में सभी स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। खबरों की मानें तो बीसीसीआई न्यूज़ीलैंड टीम से मिली एकतरफा हार से काफी ज्यादा दुखी है, जिस वजह से उसने इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में सभी स्टार खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दरअसल, इंग्लैंड टीम को जनवरी 2025 में भारत दौरे पर आना है, जहां उसे टीम इंडिया (Team India) के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें केवल स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। चूंकि बीसीसीआई नहीं चाहती कि टीम इंडिया (Team India) दोबारा भारत में कोई सीरीज हारे इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के तहत भी केवल स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टेस्ट के साथ ही ODI भी रोहित शर्मा ने छोड़ने का किया फैसला, अब उनकी जगह ये खिलाड़ी होगा नया वनडे कप्तान