Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

BCCI सचिव ने दिया बड़ा बयान, बताया गौतम गंभीर की होगी छुट्टी या बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

BCCI सचिव ने दिया बड़ा बयान, बताया गौतम गंभीर की होगी छुट्टी या बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच 1

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का कार्यकाल अभी तक ज्यादा सफल नहीं रहा है। सबसे छोटे फॉर्मेट में गंभीर की कोचिंग में भारत काफी अच्छा कर रहा है लेकिन टेस्ट और वनडे में कहानी एकदम अलग है। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर वनडे सीरीज हार के कारण उन्हें हटाए जाने की मांग भी हो रही थी।

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ कुछ पूर्व क्रिकेटर भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि, गंभीर को हटाया जाएगा या नहीं, इसको लेकर अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पूरी तस्वीर साफ़ कर दी है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हटाए जाने के सम्बन्ध में BCCI सचिव ने दिया बड़ा बयान

BCCI सचिव ने दिया बड़ा बयान, बताया Gautam Gambhir की होगी छुट्टी या बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

एक तरफ जहां गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हटाए जाने की मांग तेज हो रही है, दूसरी तरफ बीसीसीआई ने उनका साफ़ तौर पर बचाव किया है। स्पोर्टस्टार को दिए इंटरव्यू में देवजीत सैकिया ने कहा कि लोगों को उनकी राय देने का हक़ है लेकिन बीसीसीआई के पास इस तरह के फैसलों को लेने के लिए उचित लोग हैं। उन्होंने कहा,

“भारत 140 करोड़ लोगों का देश है, और यहाँ हर कोई क्रिकेट का जानकार है। हर किसी की अपनी राय होगी। यह एक लोकतांत्रिक देश है, और हम किसी की आवाज़ नहीं दबा सकते। मीडिया समेत सभी राय देने वाले अपनी राय देने के लिए स्वतंत्र हैं। क्रिकेट जगत में अटकलों से भरी खबरें खूब चल रही हैं, और कई पूर्व क्रिकेटर, खिलाड़ी या अन्य लोग भी अपनी राय दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो ऐसी खबरों की भरमार है। लेकिन बात यह है कि बीसीसीआई में हमारी एक क्रिकेट समिति है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं। वे समर्पित हैं और सभी निर्णय लेते हैं। दूसरी ओर, टीम चयन के लिए हमारे पास पांच चयनकर्ता हैं। उन्हें भी इस पद पर आने के लिए योग्यता पूरी करनी होती है। वे ही निर्णय लेते हैं। हर निर्णय के विपरीत राय भी हो सकती है।”

सैकिया ने आगे कहा,

“इसलिए, हमें उन विचारों पर ध्यान देना होगा और उन पर विचार करना होगा। लेकिन अंतिम निर्णय हमेशा क्रिकेट समिति और चयनकर्ताओं द्वारा ही लिया जाता है।”

इस तरह देवजीत सैकिया ने काफी हद तक स्पष्ट कर दिया है कि बीसीसीआई का पूरा समर्थन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को है और अभी उन्हें हटाने के बारे में बिलकुल भी सोचा नहीं जा रहा है। भविष्य में, जरूरत पड़ी तो भी बीसीसीआई अपनी समिति में शामिल सदस्यों और चयनकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद ही निर्णय करेगी।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए टी20 वर्ल्ड कप बड़ा चैलेंज

टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बड़ी उम्मीदों के साथ हेड कोच बनाया गया था। हालांकि, उनका अभी तक का कार्यकाल मिलाजुला ही रहा है। व्हाइट बॉल में गंभीर को कुछ सफलता मिली है लेकिन टेस्ट में निराशा ही हाथ लगी है। अब उनके सामने बड़ी चुनौती टी20 वर्ल्ड कप है, जिसका आगाज 7 फरवरी से होना है। टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। ऐसे में घरेलू दर्शकों के सामने भारत पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने ख़िताब की रक्षा करनी होगी, क्योंकि वो डिफेंडिंग चैंपियन है।

यह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बड़ा टास्क होगा, क्योंकि जिस तरह से टीम इंडिया सबसे छोटे फॉर्मेट में परफॉर्म कर रही है, उसे ही ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में अगर भारत ख़िताब नहीं जीत पाता है तो फिर गंभीर फिर सवालों के घेरे में आ सकते हैं।

FAQs

गौतम गंभीर के कार्यकाल को अभी कितने वर्ष हुए हैं?
डेढ़ साल
गौतम गंभीर के लिए अगला बड़ा चैलेंज क्या है?
टी20 वर्ल्ड कप 2026

यह भी पढ़ें: पिछली 15 पारियों से फ्लॉप चल रहा ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन कप्तान सूर्या का बेस्ट फ्रेंड होने के चलते मिल रही जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!