Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आगामी वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने मुंबई इंडियंस से चुना कप्तान, तो RCB कैप्टन को मिली उपकप्तानी की जिम्मेदारी

BCCI

BCCI : भारतीय टीम एक और जहां इंग्लैंड के दौरे पर है, वहीं दूसरी ओर आगामी वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई ने अभी से ही टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए बोर्ड जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है। इसी बीच बोर्ड ने दो धांसू खिलाड़ी को बतौर कप्तान और उपकप्तान चुनने का फैसला लगभग कर लिया है।

दरअसल, बोर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को कप्तान चुनने जा रहा है, तो वहीं आरसीबी के कप्तान को सीधा उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि आगामी वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने किसे चुना है कप्तान और उप कप्तान।

महिला वर्ल्ड कप 2025 का होगा आग़ाज़

BCCI

गौरतलब हो कि जहां भारतीय मेंस टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, तो वहीं महिला टीम आगामी आईसीसी वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 को लेकर तैयारी में जुट गई है। दरअसल, महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका में होना है, जिसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 30 सितंबर से इस मुकाबले का आगाज होगा।

भारतीय टीम 30 सितंबर के दिन श्रीलंका से भिड़ेगी। इस महिला वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें हैं, जो 30 सितंबर से लेकर 26 अक्टूबर तक खेलेंगी। वहीं 29 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल, तो 30 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा और 2 नवंबर को इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होगा।

हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान

वहीं इसके लिए बीसीसीआई ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड जल्दी ही इसका ऐलान कर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया का कप्तान बनाएगा। दरअसल, अभी टीम इंडिया की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के ही हाथों में है। ऐसे में वर्ल्ड कप के समय बोर्ड कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा और हरमनप्रीत कौर को ही टीम की कमान सौंपेगा।

अगर हम हरमनप्रीत कौर के आंकड़ों को देखें, तो उन्होंने 149 ODI मुकाबले खेले हैं, जिसमें 129 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 37.67 की औसत से 4069 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। हरमनप्रीत कौर के नाम 71 इनिंग में 5.28 इकोनामी से 31 विकेट भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर जस्टिस मांगने वाला प्लेयर लौटा, सूर्या कप्तान, अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

स्मृति मंधाना होंगी उपकप्तान

इसके साथ ही बोर्ड उपकप्तान के रूप में आरसीबी के कप्तान को चुन सकता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं आरसीबी वूमेंस टीम की कैप्टन स्मृति मंधाना की। गौरतलब हो कि स्मृति मंधाना अभी टीम इंडिया की महिला टीम की उप कप्तान हैं। ऐसे में उन्हें ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इंग्लैंड दौरे पर भी महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ही थीं। बोर्ड वर्ल्ड कप के समय ऐसे कोई बड़े बदलाव नहीं करेगा।

अगर स्मृति मंधाना के आंकड़ों को देखें, तो उन्होंने कुल 105 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 105 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 46.34 की औसत से 4588 रन बनाए हैं। उनके नाम 11 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: रणजी में तिहरा शतक बनाने वाले की वापसी, तो संजू-तिलक-रिंकू ड्रॉप, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!