England Test series:भारत में अभी आईपीएल का दौर चल रहा है लेकिन इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (England Test series) के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होना है। जिसके लिए दोनों ही टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
इस सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड पर सबकी निगाहें टिक्की हैं क्योंकि, भारत को पिछले लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार मिली है। जिसकारण बीसीसीआई इस सीरीज के लिए टीम का चुनाव बेहद सोच समझकर करेगी तो आइये जानते हैं इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मिलेंगे मौका।
रोहित होंगे कप्तान!
बता दें भारत और इंग्लैंड (England Test series) को जून में टेस्ट सीरीज के लिए भिड़ना है जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर से कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि रोहित इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन ऐसा नहीं है।
बता दें रोहित की कप्तानी में भारत अभी हाल ही में चैंपियन बना है जिसके बाद बीसीसीआई रोहित को टेस्ट फॉर्मेट में अपने आप को साबित करने का एक आखिरी मौका देगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बीसीसीआई रोहित पर भरोसा दिखा सकती है।
BCCI ने छाटे ये 24 खिलाड़ी
रहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु इश्वरण, ऋतुराज गायकवाड़, करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अंशुल कंबोज, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद।
ये 18 खिलाड़ी हो सकते हैं England Test series के लिए रवाना
रहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु इश्वरण, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है हालांकि जल्द ही बोर्ड स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: फ़ाइनल क्या, अब तो प्लेऑफ में भी नहीं जाएगी CSK, ये 3 कारण हैं वजह