India vs Bangladesh T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 3-0 से बेहद ही शानदार जीत हासिल हुई थी। भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज में फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ था और अब एक बार फिर भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है।
इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें अर्जुन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के भांजे को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ अगस्त 2025 में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी और इसके लेकर आई खबर के अनुसार इसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी दिखाई देंगे।
खबरों के अनुसार भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज (India vs Bangladesh T20 Series) में टीम इंडिया की ओर से अर्जुन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को डेब्यू का मौका मिल सकता है। यही नहीं बल्कि खबरें आ रही हैं कि इस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं।
Bangladesh T20 Series में गिल कर सकते हैं कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई अधिकतर युवा खिलाड़ियों का चयन कर सकती है। ऐसे में मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आराम करते दिखाई दे सकते हैं और उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और यश दयाल।