BCCI : टीम इंडिया में सेलेक्ट होना और उसके बाद लगातार उसमें अपनी जगह बरकरार रख पाना हर किसी खिलाड़ी के बस की नहीं होती. कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो आते तो वह बहुत जोश के साथ है लेकिन वह सम्मान से विदाई उन्हें नहीं मिल पाता था जो सम्मान से उन्हें मिलना चाहिए.
वहीं अब ऐसा ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी क साथ होने जा रहा है. हाल ही में इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के साथ धाकड़ प्रदर्शन भी किया था. लेकिन फिर भी अब इस खिलाड़ी को कोई खास तवज्जों नहीं मिलने वाली है.
शमी को नहीं मिलेगा मौका
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी बल्कि विश्व कप 2023 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को न तो कोच गंभीर मौका देने वाले हैं और न ही ऐसा कोई फेयरवेल मैच खेलने वाला है.
दरअसल जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं यह कोई और नहीं बल्कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है. मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए धाकड़ प्रदर्शन किया है. वहीं अब टीम में उनको जगह मिलना मुश्किल है. दरअसल लगातार उनके बढ़ते उम्र की वजह से ऐसा माना जा रहा है.
ये है इसके पीछे की वजह
वहीं बता दें मोहम्मद शमी लगातार इंजरी से जूझते रहते हैं. विश्वकप 2023 के बाद भी उन्हें इंजरी आ गई थी जिसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की थी. अब टीम को टी 20 एशिया कप और विश्वकप खेलना है ऐसे में शमी को इन मुकाबलों के जगह मिलना मुश्किल लग रहा है.
दरअसल टी 20 में शमी का आंकड़ा भी कुछ खास नहीं हैं. शमी ने अब तक टीम इंडिया के लिए 25 टी 20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8.95 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अब शमी का इसमें कमबैक करना मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं है.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों को आखिर क्यों मिले 58 करोड़ रूपये ही? जानें 55 या 60 क्यों नहीं था ये आंकड़ा