Posted inक्रिकेट न्यूज़

BCCI ने खिलाड़ियों पर कसा शिकंजा, IPL में अब इस नियम के उल्लंघन करने पर लगेगा 5 मैचों का बैन

BCCI ने खिलाड़ियों पर कसा शिकंजा, IPL में अब इस नियम के उल्लंघन करने पर लगेगा 5 मैचों का बैन 1

BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 की शुरुआत आज, 22 मार्च से होने जा रही है। इसके पहले मैच में केकेआर और आरसीबी खेलते दिखाई देने वाली हैं। इस मैच के लिए फैंस में काफी ज्यादा उत्साह हैं।

लेकिन इस मैच की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक ऐसा नियम लागू कर दिया है, जिसका पालन न करने पर खिलाड़ियों पर सीधे 5 मैच का बैन लगाया जा सकता है। तो आइए बीसीसीआई ने इस नए नियम के बारे में जानते हैं, जिसकी वजह से खिलाड़ियों का करियर तबाह भी हो सकता है।

बीसीसीआई ने बनाया नया नियम

bcci

बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने कई नए नियम बनाए हैं। वहीं कइयों में सुधार किया है। लेकिन उसने जो नया नियम लागू किया है उससे खिलाड़ियों के रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है। चूंकि यह नियम का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों को सीधे 5 मैचों के लिए बैन कर दिया जाएगा।

कुछ ऐसा है नया नियम

दरअसल, बीसीसीआई ने जो नया नियम इंट्रोड्यूस किया है वह कोड ऑफ़ कंडक्ट का है। बोर्ड ने कोड ऑफ़ कंडक्ट के नियम में काफी बड़ा बदलाव किया है। बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के लिए कप्तानों पर लगने वाले बैन को हटाकर उसकी जगह अब डिमेरिट पॉइंट सिस्टम लागू करने का ऐलान किया है। सिस्टम टीम के सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ पर लागू होगा और अगर किसी का यह अंक काफी अधिक हो जाएगा तो उसे 5 मैच तक का बैन लग सकता है।

मेनर में खेलना होगा गेम

क्रिकेट एक जेंटलमेन गेम माना जाता है और अब सभी खिलाड़ियों को इसे बिल्कुल जेंटलमेन के तरह ही खेलना होगा। अगर कोई खिलाड़ी किसी अन्य खिलाड़ी से बहस करता पाया गया या फिर उसने अंपायर के फैसले का विरोध किया। तो उसे डिमेरिट पॉइंट दे दिया जाएगा।

इसके बाद उसपर लगातार नजर रखी जाएगी और अगर वह लगातर ऐसा करता पाया गया तो उसे बैन कर दिया जाएगा। मालूम हो कि लास्ट आईपीएल सीजन अच्छे से व्यवहार नहीं करने की वजह से बोर्ड ने हर्षित राणा पर बैन लगा दिया था।

यह भी पढ़ें: बाहर किये गए संजू-अभिषेक, ईशान-पृथ्वी को आखिरी मौका, तो नए उपकप्तान का ऐलान, पड़ोसी मुल्क के दौरे पर जाएंगे ये 15 खिलाड़ी!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!