Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी हटाने जा रही BCCI, रोहित-विराट का अब क्या होगा

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी हटाने जा रही BCCI, रोहित-विराट का अब क्या होगा

BCCI Central Contrat Update: टीम इंडिया के मेंस खिलाड़ियों का 2025-26 सीजन के लिए वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट अभी घोषित नहीं हुआ है। पिछली बार बीसीसीआई ने अप्रैल में इसकी घोषणा की थी। ऐसे में इस बार की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट भी कुछ समय बाद घोषित की जा सकती है।

हालांकि, उससे पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे रोहित शर्मा-विराट कोहली को झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से A+ कैटेगरी को हटाया जा सकता है। इसमें रोहित-विराट दोनों शामिल हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से BCCI हटाएगी A+ कैटेगरी?

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी हटाने जा रही BCCI, रोहित-विराट का अब क्या होगा

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में अभी तक चार कैटेगरी देखने को मिलती आई हैं। ये चार कैटेगरी A+, A, B और C हैं। हर कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग फीस भी सालाना खिलाड़ियों को मिलती हैं। टॉप कैटेगरी यानी A+ में शामिल खिलाड़ियों को BCCI द्वारा हर साल 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। जब बोर्ड ने 2024-25 के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी तो उसमें 34 खिलाड़ियौं को शामिल किया था लेकिन A+ में सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही जगह मिली थी, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल था।

ऐसे में इन चारों ही खिलाड़ियों को BCCI टॉप कैटेगरी में रखते हुए 7 करोड़ का भुगतान सालाना कर रही थी। हालांकि, अब रिपोर्ट्स की माने तो अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ की कैटेगरी को हटाने का सुझाव दिया है। समिति ने A+ श्रेणी (7 करोड़ रुपये) को समाप्त करने और केवल तीन श्रेणियां – A, B और C- रखने की सिफारिश की है। सैलरी में बदलाव और बीसीसीआई द्वारा इस नए मॉडल को मंजूरी देने के संबंध में अगली शीर्ष परिषद की बैठक में और अधिक स्पष्टता आने की उम्मीद है।

BCCI द्वारा A+ कैटेगरी खत्म करने से रोहित-विराट को हो सकता है नुकसान

अगर BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से A+ कैटेगरी को हटाती है तो फिर निश्चित रूप से रोहित शर्मा और विराट कोहली को झटका लग सकता है। अभी इनको 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं लेकिन ये दोनों अब सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। ऐसे में इन्हें B कैटेगरी में डाला जा सकता है, जिसकी सैलरी निश्चित रूप से कुछ करोड़ कम हो सकती है।

एएनआई से नाम न छापने की शर्त पर बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “अगर नए मॉडल को मंजूरी मिल जाती है, तो खिलाड़ियों को उनकी प्रतिष्ठा या पिछले रिकॉर्ड के बजाय मौजूदा प्रारूप में उनकी भागीदारी के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा। प्रस्तावित ढांचे के तहत, कोहली और रोहित – जो अभी केवल वनडे में सक्रिय हैं – को ग्रेड बी में रखा जाएगा, जिसमें वर्तमान में 3 करोड़ रुपये का रिटेनर मिलता है।

2024-25 सीजन के लिए BCCI द्वारा घोषित की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ये खिलाड़ी थे शामिल

ग्रेड A+ :  रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह 

ग्रेड A : मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत

ग्रेड B : सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर

ग्रेड C : रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

FAQs

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ग्रेड A+ के खिलाड़ियों को सालाना कितनी रकम मिलती है?
7 करोड़
नए मॉडल के तहत BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कौन-कौन सी कैटेगरी होंगी?
A, B, C

यह भी पढ़ें: IND vs NZ T20 Series: कब, कहाँ और कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के सभी मुकाबले? जानें किस चैनल पर होगा प्रसारित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!