इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होते ही टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं. इंग्लैंड से भारत को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. वहीं इस दौरे को लेकर कुछ जानकारियां निकल कर सामने आ रही है. क्रिकेट गलियारों में इस बात की खूब चर्चा है कि इस दौरे पर टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है जो तकरीबन 8 सालों से टीम इंडिया से बाहर है. इंग्लैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी पर BCCI इतना भरोसा दिखाने जा रही है.
करुण नायर को मिल सकता है मौका
जून से लेकर अगस्त तक टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. इन 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. वहीं इस दौरे को लेकर अभी से ही कई खबरें निकल कर आ रही है. इन सभी खबरों के बीच एक खबर करुण नायर को लेकर भी आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि करुण नायर इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जा सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, सिर्फ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी कर सकता है.
कैसे हैं करुण के आंकड़े
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में करुण ने महज़ 5 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था.
करुण ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान करुण ने 62.33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 374 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतकीय पारी भी है.
वापिस लौटा है करुण का फॉर्म
पिछले कुछ घरेलू मुकाबले में करुण ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. विदर्भ और केरल के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में करुण ने पहले 86 रनों की पारी खेली फिर उसके बाद उन्होंने 135 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले तमिल नाडु के खिलाफ खेलते हुए भी करुण ने 122 रनों की पारी खेली थी. वहीं उनकी वापसी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि करुण का टीम इंडिया में वापसी होना संभव है.
ये भी पढ़ें : RCB के प्लेयर ने विराट कोहली से लिया पंगा, बिना पूछे किंग कोहली के इस कीमती समान का किया इस्तेमाल