IPL 2025 : मंगलवार के दिन अचानक एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे भारत की आंखों में आंसू ला दिया. ये खबर जैसे ही फैली लोग झंझोर के रह गए. खबर थी कश्मीर में आतंकी हमले की. आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया और उनपर गोलीबारी की. इस भयावक हमले के बाद बाद कहर आई के लगभग 26 लोगों की जान चली गई है. पूरा भारत पहलगाम में हुए हमले से सकते में है. वहीं इसी बीच अब बीसीआई ने भी कई बड़े फैसले लिए है. बीसीसीआई ने आज आईपीएल के मैच के दौरान कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ये चीजें होंगी बैन
दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. ये मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इसी बीच आज के होने वाले मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने कई बड़े सख्त कदम उठाए हैं. BCCI ने पहलगाम में हुए हमले के बाद आज के मैच के दौरान से चीयर्स लीडर्स को हटाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने फैसला लेते हुए आज के मुकाबले में आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया है.
🚨 NO FIREWORKS, CHEERLEADERS. 🚨
– Players of MI and SRH and umpires will be wearing black armbands tonight.
– A one minute silence will be observed.
– No fireworks, cheerleaders tonight. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/Ra0m7l92ir— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2025
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे से बाहर Rohit Sharma, अब ये दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा Team India की कमान
पहलगाम हमले को लेकर रखा जाएगा मौन
वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हैदराबाद में आज होने वाले मुकाबले में सभी टीमें काली पट्टी पहनेगी. ऐसा कर टीमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगी. इन सभी चीजों के साथ बीसीसीआई आज के मैच में एक मिनट के मैं का ऐलान भी किया है. बता दें पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को जम्मू कश्मीर सरकार ने 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों 2 लाख रुपए, और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही इस मामले में NIA को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. केंद्र सरकार की ओर से ये साफ कहा गया है कि दोषियों को किसी भी तरह से बख्श नहीं जाएगा.