Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ दिनों पहले अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जितायी है. जिसके बाद सबको लग रहा था कि वो टी20 की तरह संन्यास ले सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था और अब वो जल्द ही अपने करियर पर बड़ा निर्णय ले सकते है. रोहित शर्मा इस दिन बड़ा ऐलान कर सकते है. उनके इस ऐलान का इंतज़ार सभी क्रिकेट फैंस को है.
Rohit Sharma का टेस्ट में प्रदर्शन हैं लचर
दरअसल टीम इंडिया को इस साल आईपीएल के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय में रन बनाने में संघर्ष कर रहे है. जिसके चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने ऑप्ट आउट कर लिया था. रोहित इस सीरीज में तो बुरी तरह से फ्लॉप हो गये थे जिसके चाकर में उन्होंने ये फैसला लिया था कि वो इस मैच से ऑप्ट आउट कर लें और उसके बाद ख़बरें आ रही थी कि रोहित शर्मा संन्यास ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.
रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे से कर सकते हैं ऑप्ट आउट
🚨 BIG UPDATE ON ROHIT SHARMA 🚨
– Rohit Sharma is likely to opt out of the Test series against England in England. (Nikhil Naz/India Today). pic.twitter.com/w9iKd38Q6O
— Tanuj (@ImTanujSingh) March 27, 2025
हालाँकि अब ख़बरें आए रही हैं कि आईपीएल से पहले जब टीम इंडिया का इंग्लैंड टस्ट दौरे के लिए टीम का सेलेक्शन किया जा रहा होगा तो उसके कुछ दिन पहले रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज से ऑप्ट आउट कर सकते है. भारत के जाने माने पत्रकार निखिल नाज ने कल इस बात की जानकारी दी है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे बल्कि वो इस सीरीज में ऑप्ट आउट कर सकते है. इस सीरीज के लिए आईपीएल के आखिरी हप्ते में टीम का चयन होना है और उसके पहले ही वो ये ऐलान कर सकते है.
बतौर कप्तान और बल्लेबाज रोहित का है ख़राब प्रदर्शन
रोहित का बीते कुछ समय में टेस्ट में प्रदर्शन बतौर कप्तान और बल्लेबाज काफी ख़राब रहा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अपने घर में टेस्ट इतिहास में पहली बार क्लीन स्वीप हुई थी. इसी हार की वजह से टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने से भी चूक गयी थी और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जबकि बल्लेबाजी में तो उनका प्रदर्शन और भी ज्यादा लचर है.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बावजूद इन दिग्गजों की छुट्टी, BCCI ने बनाया टीम इंडिया से बाहर करने का मन