IPL: आईपीएल (IPL) क्रिकेट इस समय दुनिया भर में चलने वाले सभी टी20 लीग में पहले पायदान पर आती है. आईपीएल क्रिकेट की सफलता को देखते हुए सभी विदेशी खिलाड़ी इस टी20 लीग में खेलना चाहते है लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है.
ऐसे में हाल ही में BCCI में वाईस प्रेजिडेंट की जिम्मेदारी निभाने वाले राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने यह खुलासा किया है कि कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहती है. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो कौन सी आईपीएल फ्रेंचाइजी हो सकती है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने पर लगा हुआ है बैन
साल 2008 के एकमात्र आईपीएल (IPL) सीजन में खेलने के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियो के आईपीएल में खेलने पर बैन लगा हुआ है. साल 2008 में पाकिस्तान की टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले कम से कम 12-14 खिलाड़ियों को अलग- अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी से खेलने का मौका मिला हुआ था लेकिन उसके बाद भारत में हुए हमलों के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल क्रिकेट में खेलने पर बैन लगा हुआ है.
राजीव शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा
BCCI के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने हाल ही में द रणवीर शो में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि कई आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने की बात करती है तो सरकार और BCCI के गाइडलाइन के अनुसार वो फ्रेंचाइजी ऐसा नहीं कर सकती. जिस कारण से उन आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने की मंजूरी नहीं मिली हुई है.
यह फ्रेंचाइजी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से जता सकती है हमदर्दी
आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों की बात करें तो कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स वो फ्रेंचाइजी हो सकती है जिनके बारे में राजीव शुक्ला बात कर रहे थे कि कुछ फ्रेंचाइजी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में शामिल करने की मांग कर रही थी.
ऐसा इसलिए है क्योंकि जब साल 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाज़त थी तो उस दौरान कोलकाता (KKR) की टीम में ही सबसे अधिक पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद थे. वहीं साल 2013 के दौरान जब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अज़हर महमूद को आईपीएल में खेलने की मंजूरी मिल गई तो उस समय पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…. श्रेयस अय्यर में ट्रेविस हेड की आत्मा, 55 गेंद पर ठोके 147 रन, जड़े 7 चौके 15 छक्के