Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Virat-Rohit ग्रेड A+ से बाहर? BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

BCCI

BCCI : दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI ) जल्दी ही अपनी मेंस टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है. ऐसे में बड़ी खबर निकालकर ये सामने आ रही है कि ए प्लस की केटेगरी से विराट-रोहित को बाहर कर दिया जा सकता है. आखिर इन खबरों की सच्चाई क्या है? क्या सच में विराट और रोहित ए प्लस केटेगरी से बाहर होने वाले हैं? बीसीसीआई (BCCI ) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किस खिलाड़ी को मिलेगी जगह आइए जानते हैं सबकुछ इस लेख में.

क्या रोहित-विराट होंगे आउट?

BCCI

दरअसल टी 20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद विराट और रोहित शर्मा सिर्फ दो ही फॉर्मेट में मुकाबला खेलते हुए नज़र आयेंगे. टी20 विश्वकप के बाद दोनों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. वहीं अब ये खबर आ रही थी कि इन दोनों को BCCI के सबसे बड़े सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन स्पोर्ट्स तक की एक खबर के मुताबिक ऐसा नहीं होने वाला है. स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इसी श्रेणी में बने रहेंगे. BCCI इनमें कोई बदलाव करने के मूड में नजर नहीं आ रहा है.

कब होगा ऐलान?

स्पोर्ट्स तक ने सोर्स के हवाले से खबर दी है कि BCCI ने नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को फाइनल कर लिया है और ये लिस्ट जल्द ही पब्लिक डोमेन में आएगी. सोर्स के मुताबिक इंग्लैंड दौरा इसके लिए काफी अहम होने वाला है. चयनकर्ताओं की नजर इस दौरे पर बनी हुई है. चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे को देखते हुए नए कॉन्ट्रैक्ट को रूप देंगे. बता दें, 20 जून से टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी.

वहीं खबरों की माने तो श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है. हालांकि ईशान किशन को अभी और इंतेज़ार करना पड़ सकता है. अय्यर ने घरेलू मुकाबले से लेकर टीम इंडिया के लिए कई अहम और शानदार पारी खेली है. जिसके बाद उन्हें सेंट्रल कान्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: इतने भयंकर गुस्से में कभी नहीं देखे गए Rahul Dravid, सुपर ओवर में हारी Rajasthan Royals, तो कैमरे पर दिखा ‘एंग्री यंग मैन लुक’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!