Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

संजू सैमसन का करियर खत्म करना चाहती है BCCI, पहले बांग्लादेश सीरीज से, तो अब इस टूर्नामेंट से किया बाहर

संजू सैमसन का करियर खत्म करना चाहती है BCCI, पहले बांग्लादेश सीरीज से, तो अब इस टूर्नामेंट से किया बाहर 1

संजू सैमसन (Sanju Samson): टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे टीम में अधिक मौके नहीं दिए गए हैं. संजू को एक मैच में मौका मिलता है, तो उन्हें अगले अगले मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.

सैसमैन टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उनका करियर ही समाप्त करना चाहती है. हालाँकि, इसके लिए संजू खुद भी जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्हें जब भी मौके मिले हैं तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

दलीप ट्रॉफी 2024 में भी Sanju Samson को नहीं मिली थी जगह

संजू सैमसन का करियर खत्म करना चाहती है BCCI, पहले बांग्लादेश सीरीज से, तो अब इस टूर्नामेंट से किया बाहर 2

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए जब क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान का किया था तो उसमें संजू का नाम शामिल नहीं था. हालाँकि, जब ईशान किशन की चोट की खबर सामने आयी तो सैमसन को टीम में मौका दिया गया और उन्हें टीम में शामिल किया गया.

ऐसे में संजू को शामिल नहीं करने पर काफी सवाल उठे थे लेकिन उन्हें अंत में रिप्लेसमेंट के तहत टीम के साथ जोड़ा गया. संजू इंडिया डी की टीम हिस्सा बनाया गया है, जिसकी कप्तानी स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में है.

ईरानी कप से भी बाहर हो सकते हैं Sanju Samson

अगर सैमसन (Sanju Samson) को दलीप ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली है तो उन्हें ईरानी कप में भी जगह मिलनी मुश्किल हो जाएगी. बता दें कि ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम आमने-सामने होंगी क्योंकि मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 को अपने नाम किया था.

ऐसे में दूसरी तरफ भारत के सभी कोनों से टीम में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और इस तरह देखें तो सैससन की जगह टीम में फिलहाल बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है. उन्हें ईरानी कप से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Sanju Samson का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन

अगर संजू (Sanju Samson) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में 62 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने 62 मुकाबलों में लगभग 39 की औसत के साथ 3623 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक के साथ-साथ 16 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘उसके आगे कुछ भी नहीं…’ धोनी नहीं बल्कि इस विदेशी खिलाड़ी को बेहतर मानते हैं सहवाग, IPL में एक साथ खेल चुके हैं क्रिकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!