Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB कैप्टन पर मेहरबान हुई BCCI, आगामी वर्ल्ड कप के लिए चुना टीम इंडिया का उपकप्तान

RCB कैप्टन पर मेहरबान हुई BCCI, आगामी वर्ल्ड कप के लिए चुना टीम इंडिया का उपकप्तान 1

RCB: टीम हाल ही में इंग्लैंड का दौरा खत्म किया। वहीं, अब इसके बाद टीम की अगली नज़र आगामी वर्ल्ड कप पर है। दरअसल, आगामी वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का चयन किया जा रहा है, उसमें RCB के कप्तान को उपकप्तान बनाने की बात चल रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले वर्ल्ड कप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान को बीसीसीआई उपकप्तान बना सकती है।

हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो आरसीबी के कप्तान ही आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी जो बनेगा आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का उपकप्तान। इसके साथ ही जानेंगे कि आखिर कब होने वाला है यह वर्ल्ड कप।

उपकप्तान होंगी स्मृति

RCB

आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए बोर्ड ने कप्तान और उपकप्तान के नाम का चयन लगभग कर लिया है। अगर इस टीम के उपकप्तान की बात करें तो इस टीम में RCB को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाली खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान बनाया जाना है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं आगामी महिला वर्ल्ड कप 2025 की। महिला वर्ल्ड कप 2025 सितंबर के महीने में शुरू होना है। इसको लेकर बोर्ड अभी से ही उपकप्तान के नाम की चर्चा कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो टीम इंडिया की उपकप्तान RCB की कप्तान स्मृति मंधाना हो सकती हैं। स्मृति मंधाना फिलहाल भी टीम इंडिया की उपकप्तान हैं।

हानप्रीत होंगी कप्तान

अगर दूसरी ओर देखें तो इस टीम के कप्तान की बात करें तो इस टीम में कप्तान मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हो सकती हैं। बता दें, हरमनप्रीत कौर फिलहाल टीम इंडिया की कप्तान हैं और वह आगामी वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की कमान संभाल सकती हैं।
इसको लेकर लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही इसका ऐलान भी किया जाएगा।

बता दें, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने कई बड़े मुकाबले खेले हैं, ऐसे में यह लगभग तय है कि उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के बिना ऐसी होगी वर्ल्ड कप 2027 की टीम इंडिया, दूसरा कोहली कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत

भारत का शेड्यूल

30 सितंबर – IND-W vs SL-W (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम)
5 अक्टूबर – IND-W vs PAK-W (आर. प्रेमदासा स्टेडियम)
9 अक्टूबर – IND-W vs SA-W (एसीए-वीडीसीए स्टेडियम)
12 अक्टूबर – IND-W vs AUS-W (एसीए-वीडीसीए स्टेडियम)
19 अक्टूबर – IND-W vs ENG-W (होल्कर स्टेडियम)
23 अक्टूबर – IND-W vs NZ-W (एसीए स्टेडियम)
26 अक्टूबर – IND-W vs BAN-W (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम)

FAQs

महिला RCB टीम ने कब जीती थी ट्रॉफी?
स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB महिला टीम ने 2024 में ख़िताब जीता था।
पुरुष RCB टीम ने कब ट्रॉफी जीती?
IPL 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB पुरुष टीम ने ख़िताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: 3 अलग-अलग कप्तान के साथ उपकप्तान भी घोषित, अफ्रीका के खिलाफ TEST-ODI-T20I के लिए टीम इंडिया आई सामने

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!