RCB: टीम हाल ही में इंग्लैंड का दौरा खत्म किया। वहीं, अब इसके बाद टीम की अगली नज़र आगामी वर्ल्ड कप पर है। दरअसल, आगामी वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का चयन किया जा रहा है, उसमें RCB के कप्तान को उपकप्तान बनाने की बात चल रही है। कहा जा रहा है कि आने वाले वर्ल्ड कप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान को बीसीसीआई उपकप्तान बना सकती है।
हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो आरसीबी के कप्तान ही आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी जो बनेगा आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का उपकप्तान। इसके साथ ही जानेंगे कि आखिर कब होने वाला है यह वर्ल्ड कप।
उपकप्तान होंगी स्मृति
आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए बोर्ड ने कप्तान और उपकप्तान के नाम का चयन लगभग कर लिया है। अगर इस टीम के उपकप्तान की बात करें तो इस टीम में RCB को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने वाली खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान बनाया जाना है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आगामी महिला वर्ल्ड कप 2025 की। महिला वर्ल्ड कप 2025 सितंबर के महीने में शुरू होना है। इसको लेकर बोर्ड अभी से ही उपकप्तान के नाम की चर्चा कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो टीम इंडिया की उपकप्तान RCB की कप्तान स्मृति मंधाना हो सकती हैं। स्मृति मंधाना फिलहाल भी टीम इंडिया की उपकप्तान हैं।
हानप्रीत होंगी कप्तान
अगर दूसरी ओर देखें तो इस टीम के कप्तान की बात करें तो इस टीम में कप्तान मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हो सकती हैं। बता दें, हरमनप्रीत कौर फिलहाल टीम इंडिया की कप्तान हैं और वह आगामी वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया की कमान संभाल सकती हैं।
इसको लेकर लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही इसका ऐलान भी किया जाएगा।
बता दें, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम ने कई बड़े मुकाबले खेले हैं, ऐसे में यह लगभग तय है कि उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के बिना ऐसी होगी वर्ल्ड कप 2027 की टीम इंडिया, दूसरा कोहली कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत
भारत का शेड्यूल
30 सितंबर – IND-W vs SL-W (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम)
5 अक्टूबर – IND-W vs PAK-W (आर. प्रेमदासा स्टेडियम)
9 अक्टूबर – IND-W vs SA-W (एसीए-वीडीसीए स्टेडियम)
12 अक्टूबर – IND-W vs AUS-W (एसीए-वीडीसीए स्टेडियम)
19 अक्टूबर – IND-W vs ENG-W (होल्कर स्टेडियम)
23 अक्टूबर – IND-W vs NZ-W (एसीए स्टेडियम)
26 अक्टूबर – IND-W vs BAN-W (एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम)
FAQs
महिला RCB टीम ने कब जीती थी ट्रॉफी?
पुरुष RCB टीम ने कब ट्रॉफी जीती?
ये भी पढ़ें: 3 अलग-अलग कप्तान के साथ उपकप्तान भी घोषित, अफ्रीका के खिलाफ TEST-ODI-T20I के लिए टीम इंडिया आई सामने