क्रिकेट खेलने वाले हर एक भारतीय की इच्छा रहती है कि, वो टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़े मंचों में खेलते हुए दिखाई दे और देश का नाम रोशन करे। लेकिन भारतीय टीम के लिए हार एक खिलाड़ी को मौका मिल पाना संभव नहीं है। ऐसे में कई प्रतिभावान खिलाड़ियों का करियर घरेलू स्तर में ही समाप्त हो जाता है तो वहीं कई खिलाड़ी क्रिकेट खेलने की लालच में दूसरे देशों से खेलने लगते हैं।
पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि, यूएसए की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना देख रहे थे। आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन यूएसए की टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है।
Team India को धोका देकर यूएसए से खेल रहे हैं ये खिलाड़ी

हरमीत सिंह
यूएसए की टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हरमीत सिंह ने अमेरिका के लिए खेलते हुए पिछले कई सालों में लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है और इनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये अपनी टीम के सबसे अहम हिस्सा हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हरमीत सिंह साल 2012 के अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
इनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, ये कुछ सालों के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। हरमीत सिंह ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए कई सालों तक बेहतरीन खेल दिखाया मगर इसके बावजूद भी इन्हें मौका नहीं दिया गया और इसके बाद ये अपने करियर को सवांरने के लिए यूएसए चले गए। इन्होंने आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है।
सौरभ नेत्रवल्कर
टी20 वर्ल्डकप 2024 में यूएसए के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों को इस टूर्नामेंट में आउट किया था और इनकी वजह से टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार जीत मिली थी। लेकिन आपको यह जानकार ताज्जुब होगा कि, इन्होंने अंडर-19 वर्ल्डकप 2012 में भारतीय टीम के लिए खेला था इसके बाद इन्होंने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में भी शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन बाद में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ये अमेरिका चले गए और वहीं से क्रिकेट खेलने लगे।
मोनांक पटेल
विकेटकीपर बल्लेबाज मोनांक पटेल ने भी अपने करियर की शुरुआत भारत से की थी और इन्होंने एज-ग्रुप क्रिकेट में गुजरात के लिए कई सालों तक क्रिकेट खेला है। लेकिन जब इनका परिवार यूएसए शिफ्ट हुआ तो इन्हें भी वहीं जाना पड़ा और ये वहीं मैच खेलने लगे। कई सालों तक क्लब क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद मोनांक पटेल को यूएसए की टीम के लिए चुना गया और इस टीम के लिए इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। टी20 वर्ल्डकप में इन्होंने कई मैचों में कप्तानी भी की थी।