Champions Trophy: इस समय दुनियाभर की क्रिकेट टीमें पाकिस्तान में साल 2025 में आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर तैयारियां कर रही हैं। इससे पहले भी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में हिस्सा लेने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता को लेकर बीसीसीआई (BCCI) फिक्रमंद है।
Champions Trophy के लिए B टीम भेज सकती है BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया की बी टीम भेज सकती है। इस टीम में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को पाकिस्तान से दूर रखा जा सकता है।
Shubman Gill को बनाया जा सकता है कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि, शुभमन गिल को टीम इंडिया की वनडे टीम की कप्तानी करने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है। इससे पहले उन्होंने टी20 आई में टीम इंडिया के लिए जिम्बॉब्वे दौरे पर कप्तानी की है। हालांकि, शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है। हालांकि, उनकी कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन काफी खराब था।
Abhishek Sharma और Yashasvi Jaiswal को मिल सकता है डेब्यू का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम में आईसीसी चैपियंस ट्रॉपी में टीम इंडिया की ओर से राजस्थान के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया की वनडे टीम में पदार्पण का मौका मिल सकता है। साथ ही कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
ऐसी हो सकती है टीम: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, य़शस्वी जयसवाल, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।