टीमइंडिया (Team India) का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और पहले मैच को छोड़कर भारतीय टीम ने अन्य किसी भी मैच में खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
इस सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब सख्त फैसले किए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब टीम के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा बदलाव किया जा सकता है। हालिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द नए कोच का ऐलान किया जाएगा।
Team India को मिल सकता है नया कोच
जब से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है तभी से यह खबर आ रही थी कि, अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द नए बल्लेबाजी कोच का ऐलान किया जाएगा और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। मगर कुछ लोगों का सवाल है कि, अभी तक बल्लेबाजी कोच की भूमिका को कौन संभाल रहा था?
नायर को मिली थी जिम्मेदारी
जब गौतम गंभीर को टीम इंडिया (Team India) का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया तो इन्होंने मैनेजमेंट से अपने असिस्टेंट के तौर पर अपने पसंदीदा लोगों की नियुक्तियाँ कराई गई हैं। इन्होंने अभिषेक नायर को भारतीय टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त कराया था और बल्लेबाजी कोच की भूमिका में भी ये ही दिखाई दे रहे थे। लेकिन अब जब पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फेल हुआ तो इन्हें अब बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
खबरें लीक कर रहे हैं अभिषेक नायर
टीम इंडिया (Team India) के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब जल्द से जल्द पद से हटाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम प्रदर्शन करने में फेल होती है तो फिर ये बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा यह खबर आई है कि, ड्रेसिंग रूम की खबरें जो लीक हो रही हैं उसमें भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को दोषी ठहराया जा रहा है।