सिडनी टेस्ट (Sydney Test): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. अभी तक इस सीरीज में 4 मैच खेले जा चुकी है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन भी टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं गया है जिसकी वजह से अब टीम इंडिया का ये खिलाड़ी इस मैच के बाद संन्यास ले सकता है.
रोहित शर्मा Sydney Test के बाद ले सकते हैं संन्यास
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो रोहित शर्मा मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने उन्हें ड्राप करने का फैसला ले रहे थे जिसके बाद रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया.
उन्होंने उस मैच में हिस्सा लेने से मना कर दिया और उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. रोहित के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गये है जिसकी वजह से उनको ये निर्णय लेना पड़ रहा है. रोहित का न तो बल्ला बोल रहा है और न ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को जीत मिल रही है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को आखिरी 6 मैचों से जीत नसीब नहीं हुई है.
यहीं नहीं इन 6 मैचों की हार में 3 मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी शामिल है जिसमें टीम इंडिया को अपने घर में शर्मनाक क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था. वो घर पर क्लीनस्वीप होने वाले पहले कप्तान बने थे.
रोहित का बल्ला है शांत
वहीँ रोहित शर्मा के बल्ले से रन भी नहीं आ रहे थे और उनकी उम्र भी ज्यादा हो गई है जिसको देखते हुए वो संन्यास ले सकते है. टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स रोहित को अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलते हुए नहीं देख रहे है इसलिए उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. रोहित ने इस होम सीजन की शुरुआत से अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 15 पारियों में उन्होंने 11 की औसत से 165 रन बनाये है.
डिस्क्लेमर: दरअसल रोहित शर्मा ने अभी संन्यास नहीं लिया है लेकिन मीडिया ख़बरों के अनुसार अब रोहित शर्मा को टीम में नहीं चुना जा सकता है और अब वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते है.
Also Read: IPL ऑक्शन के बीच सभी 10 टीमों के कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने! इन 20 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी