BCCI

BCCI: BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में ICC चेयरमैन के पद की जिम्मेदारी निभाना शुरू किया है. जिस कारण से BCCI के अंदर सचिव पद खाली हो गया है. ऐसे में BCCI ने 12 जनवरी को एक मीटिंग रखने का फैसला किया है. जिसके बाद अब यह 3 दिग्गज खिलाड़ी नए सचिव के पद के लिए नामांकन कर सकते है. जिसमें से नंबर 2 के दिग्गज का BCCI के नए सचिव के रूप में बनना तय माना जा रहा है.

ये 3 दिग्गज बन सकते है BCCI के नए सचिव

BCCI

अविषेक डालमिया

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) के प्रेजिडेंट अविषेक डालमिया (Avishek Dalmiya) लंबे समय से इस पद को संभाल रहे है लेकिन अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि अविषेक डालमिया भी BCCI ने नए सचिव बनने के लिए नामांकन कर रहे है. ऐसे में देखने योग्य बात होगी कि क्या अविषेक डालमिया (Avishek Dalmiya) जय शाह की जगह BCCI में नए सचिव के पद की जिम्मेदारी निभा सकते है.

देवजीत सैकिया

देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) हाल के समय में अंतरिम रूप से BCCI के सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे है. देवजीत सैकिया को हाल ही में रॉजर बिन्नी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में अब देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) पूर्ण रूप से BCCI के सचिव के पद की जिम्मेदारी निभा सकते है.

दिलशेर खन्ना

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के प्रेजिडेंट दिलशेर खन्ना (Dilsher Khanna) ने भी पंजाब क्रिकेट के लिए काफी अच्छा काम किया है. ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि दिलशेर खन्ना (Dilsher Khanna) भी BCCI के लिए सचिव पद के लिए चुनाव लड़ सकते है.

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैच भी खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा! सूर्या-पंत-हार्दिक-बुमराह जैसे नाम भी होंगे शामिल