Team India

BCCI: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहे है लेकिन बारिश होने के चलते मुकाबले की अब तक शुरुआत नहीं हुई है.

इसी बीच इंडियन क्रिकेट में एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसके अनुसार भारतीय कप्तान की उनकी कप्तानी छीनकर 28 वर्षीय खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान के रूप में नियुक्त किया जाएगा. जिसके बाद से सोशल मीडिया समेत पूरे क्रिकेटिंग जगत में हड़कंप मच गया है.

हरमनप्रीत कौर से छीनी जा सकती है टीम इंडिया की कप्तानी

BCCI

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी औसतन रहा. जिस कारण से टीम इंडिया ग्रुप के समाप्त होने के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पिछले 4 सालो में हुए सभी आईसीसी (ICC) इवेंट में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. जिस कारण से रिपोर्ट्स यह है कि अब बीसीसीआई (BCCI) हरमनप्रीत कौर से कप्तानी छिनकर किसी अन्य खिलाड़ी को प्रदान की जा सकती है.

BCCI और सेलेक्शन कमेटी की होने वाली है बैठक

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय महिला टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में किए गए खराब प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) सेलेक्शन कमेटी और हेड कोच अमोल मजूमदार (Amol Majumdar) के साथ मिलकर एक बैठक करेगी. जिसमें बोर्ड कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के फ्यूचर को लेकर सेलेक्शन कमेटी और हेड कोच से सवाल करेगी.

स्मृति मंधाना बन सकती है टीम इंडिया की नई कप्तान

भारतीय महिला टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर को अगर बीसीसीआई (BCCI) कप्तानी पद से हटाने का फैसला करती है तो उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को प्रदान कर सकती है. रिपोर्ट्स यहीं है कि साल 2025 में होने वाला महिला वर्ल्ड कप (World Cup 2025) में हरमनप्रीत कौर के बजाए स्मृति मंधाना ही कप्तानी करते हुए नजर आएगी.

यह भी पढ़े: WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, मोहम्मद शमी की वापसी, तो हार्दिक को भी मौका