Punjab Kings: आईपीएल में अपने पहले ख़िताब को तरसा रही पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) ने इस बार आईपीएल ऑक्शन में कुछ बड़े चेहरों पर दांव खेला था. पंजाब ने इस बार अपनी टीम में पिछली बार केकेआर को एक दशक के बाद आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल में खरीदा है. अय्यर को पंजाब की टीम ने 26.75 करोड़ में खरीदा था. वहीँ टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी पंजाब ने ऑक्शन में खरीदा था.
पंजाब ने पहले मैच में एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराया था जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली थी. लेकिन अब इस जीत के बाद पंजाब की टीम में एक हसीना की एंट्री हो गयी है, जिसको देखते ही पंजाबी मुंडे श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सब फ़िदा हो गए थे. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो हसीना, जिसकी एंट्री ने इन सबको इतना उत्साहित कर दिया है.
साहिबा बाली की हुई Punjab Kings में एंट्री
दरअसल वो हसीना कोई और नहीं बल्कि फिल्म एक्ट्रेस और अब बतौर स्पोर्ट्स मीडिया प्रेसेंटर काम कर चुकी साहिबा बाली है. साहिबा को पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया टीम में शामिल किया है. उनके टीम से जुडने के बाद ही उनकी एक रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल इस रील में युजवेंद्र चाहल मेकअप करवा रहे होते है और अर्शदीप सिंह उनके साथ कुछ मज़े कर रहे होते है और श्रेयस अय्यर भी वहीँ पर होते है तभी अचानक से लिफ्ट का दरवाजा खुलता है और उसमें से साहिबा बाली निकलकर आती है. श्रेयस उनसे पूछते हैं कि तुम यहाँ पर कैसे तो वो कुछ भी नहीं कहती है बल्कि हंसकर चली जाती है. इस रील को “मुंह तो बंद कर लो अंकल” के कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था.
मूवीज में कर चुकी हैं काम साहिबा बाली
आपको बता दें, कि साहिबा बाली इसके पहले कुछ फिल्मो में भी काम कर चुकी है और वो स्पोर्ट्स शो को भी होस्ट कर चुकी है. बीते चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वीडियोस को लोगों को खूब एंटरटेन भी कर रही थी. आजकल सभी फ्रैंचाइज़ी बड़े बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपने साथ जोड़ रहे है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा फैंस को अपने साथ जोड़ने में सफल हो सकें.