Champions Trophy

Champions Trophy: बीसीसीआई (BCCI) ने 18 जनवरी को पाकिस्तान और UAE में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने 3 तेज गेंदबाज और 4 स्पिन्नरों को मौका दिया है.

ऐसे में आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में मौजूद एक ऐसे खिलाड़ी पर प्रकाश डालेंगे जिन्हें केवल गौतम गंभीर के चहेते होने कारण टीम स्क्वॉड में मौका मिला है अन्यथा यह खिलाड़ी इस समय अपनी घरेलू टीम से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने लायक तक नहीं है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ वाशिंगटन सुंदर का सेलेक्शन

Champions Trophy

साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज से पहले अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चुना है. वाशिंगटन सुन्दर की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 में हुए श्रीलंका दौरे पर खेला था.

वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा सुंदर का प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने वनडे क्रिकेट में 22 मुकाबले खेले है. 22 मुकाबलो में वाशिंगटन सुंदर ने 27.21 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 23 विकेट झटके है. उसी दौरान सुंदर ने वनडे क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज भी 24.23 की औसत से खेलते हुए 315 रन बनाए है. सुंदर (Washington Sundar) की बात करें तो उनके नाम वनडे क्रिकेट में अब तक महज 1 अर्धशतक मौजूद है.

वाशिंगटन सुंदर में टीम में जगह को लेकर उठ रहे सवाल

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को सेलेक्शन कमेटी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में चुन तो लिया है लेकिन सोशल मीडिया पर वाशिंगटन सुंदर के टीम स्क्वॉड में जगह को लेकर सवाल उठ क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि सुंदर की जगह टीम मैनेजमेंट को किसी अन्य खिलाड़ी पर भरोसा जताना चाहिए था.

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ घर पर होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! करुण नायर-वरुण चक्रवर्ती को मौका