Team India

Team India: आज के समय में टीम इंडिया (Team India) का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए बहुत बड़ा सिरदर्दी वाला काम है। दरअलस आज के समय में इतने खिलाड़ी आ रहे हैं कि उनमें से बेहत 15 खिलाड़ियों को चुनना आसान नहीं होता।

वहीं टीम में पहले से खेल रहे दिग्गज खिलाड़ियों के कारण उन युवा खिलाड़ियों को और जगह नहीं मिल पाती है। ऐसे ही स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और होनहार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के टीम में रहते इन 3 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल है। दोनों दिग्गजों के कारण इन खिलाड़ियों को नेशनल टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिल पा रहा है वह केवल रणजी ट्रॉपी का हिस्सा बन कर रह गए हैं।

बुमराह-जडेजा के कारण इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है टीम में डेब्यू का मौका

जलज सक्सेना

Jalaj Saxena

भारत में कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनके अंदर प्रतिभा होने के बाद भी उन्हें नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं पाता है। टीम में मौजूद कुछ स्टार खिलाड़ियों के कारण उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जाता है। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं रणजी ट्रॉफी के 38 वर्षीय स्टार ऑलरांडर जलज सक्सेना (Jalaj Saxena)।

जलज सक्सेना ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर घरेलू क्रिकेट में काफी धमाल मचाया है। हालांकि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी बदकिस्मती से नेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 150 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 33.77 की औसत से 7060 रन बनाए  हैं वहीं 484 विकेट चटकाए हैं।

धर्मेंद्रसिंह जडेजा

इस कड़ी में अगला नाम धर्मेंद्र सिंह जडेजा का है। वह उन बदनसीब गेंदबाजों में से एक हैं जिनके अंदर प्रतीभा होने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। गेंदबाज धर्मेंद्र ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में कुल 244 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 573 विकेट चटकाए हैं।

आदित्य सरवटे

रणजी ट्रॉफी के स्टार खिलाड़ियों में शुमार 35 साल के आदित्य सरवटे भी इसी लिस्ट में आते हैं। उन्हें स्टार खिलाड़ियों के आगे नजरअंदाज किया गया है। लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद भी कभी उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अभी तक घरेलू क्रिकटे में कुल 128 मैच में कुल 2662 रन और 375 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली की वजह से सिर्फ IPL स्टार्स बनकर रह गए ये 4 बल्लेबाज, नहीं कर पा रहे टीम इंडिया के लिए डेब्यू